India News (इंडिया न्यूज),Bittu Bajrangi: बिट्टू बजरंगी हमेशा चर्चाओं में रहने वाला नाम है। आपको बता दें ये वी शख्स हैं जो हरियाणा में साल 2023 में हुए नूह मेवात दंगों के दौरान चर्चाओं में थे। वहीँ अब इन्होने एक और विवादित बयान दे दिया है। जिसके बाद हरियाणा की सियासत में बवाल मचा हुआ है और प्रशासन भी इनपर निशाना साधे हुए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार बिट्टू ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का सिर काटकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा कर डाली है।

  • जानिए क्या बोले बिट्टू बजरंगी
  • रामजीलाल के इस बयान पर भड़के बजरंगी

क्रूरता की हद पार! ट्रंप के इस फैसले से चली जाएगी 12 लाख बच्चों की जान, खुलासे के बाद मचा हंगामा

जानिए क्या बोले बिट्टू बजरंगी

इस दौरान बिट्टू ने सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र किया है। इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस के भी पसीने छूट गए और पुलिस हरकत में आ गई है। वहीँ पुलिस ने तुरंत बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीँ पुलिस का कहना है कि बिट्टू ने भड़काऊ बयान वाला वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया। जिस वीडियो में उसने कहा है कि, मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि जो भी समाजवादी पार्टी के नेता सांसद रामजीलाल सुमन की गर्दन काटेगा, उसको गौ रक्षा बजरंग दल फोर्स की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा।

इन मूलांक वालों की चमकेगी किस्मत! करियर में हो सकता है बड़ा बदलाव, अटके काम होंगे पूरे जाने आज का अंक ज्योतिष

रामजीलाल के इस बयान पर भड़के बजरंगी

दरअसल समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि, भारतीय मुसलमान बाबर को आदर्श नहीं मानते। वो पैगंबर मुहम्मद और सूफी परंपराओं का पालन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि बाबर को यहां कौन लाया? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने ही बाबर को आमंत्रित किया था। इसलिए अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए। हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते? इसी बयान के बाद बिट्टू बजरंगी का बयान सामने आया।

8th Elite Women’s National Boxing Championship: मिनाक्षी, अनामिका फाइनल में, जयस्मिन और सोनिया लैथर भी खिताबी मुकाबले में