• मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई हल्की बूंदाबांदी
  • अगर ज्यादा बारिश हुई तो होगा फ़सल को नुकसान
  • किसानों को सताने लगा डर
  • 28 से दो दिनों की थी बारिश होने की सम्भावना

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather : पूरे हरियाणा प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के डिस्टरमेंस के चलते आज हुई बरसात हल्की पूर्वानुमान कृषि वैज्ञानिकों के सही साबित हुए है। गेहूं की फसल में पानी नही लगाने की सलाह जारी की गई है कृषि विभाग के डॉक्टर देवीलाल ने बताया कि यदि किसान गेंहू में पानी लगाते है तो फसल गिरने का डर रहेगा। भिवानी कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डा. देवीलाल ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ डिस्टरमेंस के चलते रात से ही हरियाणा के कई क्षेत्र में बरसात हो रही है। जिससे सिंचाई की आवश्यकता नहीं रहेगी।

Haryana Weather : बरसात से सरसो में नुकसान बढ़ जाएगा

इससे किसानों का समय व धन बचेगा। इस बारे में किसानों का कहना है कि इस बरसात से उनकी फसल की पूर्णतया सिंचाई हो गई है। लेकिन इस बरसात से सरसो में नुकसान बढ़ जाएगा, क्योंकि सरसों की फसल पककर तैयार हो चुकी है अगर ओर बरसात होती है फसल में फंगस की शिकायत हो सकती है और गेहूं की गिरने से भी नुकसान बढ़ेगा।

भाजपा ने चुनाव प्रचार में उतारी पूरी कबिनेट, तो कांग्रेस में अकेले दीपेंद्र हुड्डा ने संभाली कमान, क्या हुड्डा के गढ़ में खिलेगा कमल ?

सीएम सैनी ने टोहाना में भाजपा प्रत्याशी के लिए किया प्रचार, कहा- विकास को नॉन-स्टॉप रफ्तार देने के लिए प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं