India News (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कल के उद्बोधन ने 140 करोड़ देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। देश के अंदर और बाहर एक ही बिरादरी के लोग कुछ बोल रहे थे, उनके मुंह भी बंद कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया है कि हमारी लड़ाई आंतकवाद के खिलाफ है और आप्रेशन सिंदूर में भी आतंकवाद के अड्डों व आतंकवादियों के गिरोहों पर ही ध्यान दिया है। उन्होंने यह भी बता दिया है कि जो सीजफायर हुआ है यह युद्ध विराम नहीं है। युद्ध विराम उसी दिन होगा जब पाकिस्तान के एक-एक आतंकवादी का सफाया कर दिया जाएगा। विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। Minister Anil Vij
Minister Anil Vij : लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनते हैं किसी और को नहीं सुनते
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी चुप रहे, के संबंध में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जयराम को अपने प्रधानमंत्री ने जो कहा, वह तो उन्हें पता नहीं है, ट्रंप क्या बोले यह उन्हें मालूम है। Minister Anil Vij
उन्होंने कहा कि सभी की अपनी-अपनी राजनीति है। इस लड़ाई में हमारा क्या ध्येय था वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बताया और कल जब प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर रहे थे तो शहरों में कर्फ्यू लग गया था। दुकानों में लोग टीवी के आगे खड़े हो गए थे क्योंकि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनते हैं किसी और को नहीं सुनते।
Minister Anil Vij : उल्टी करनी है तो बाथरूम में जाकर करें
शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत के प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान पर ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का इलाज जनता ही करा करती है। सारा हिंदुस्तान अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि जिस प्रकार हमारे नायक नरेंद्र मोदी ने इस युद्ध की रहनुमाई की है। मगर कुछ लोग है जिन्हें यह हजम नहीं हो रहा है। यदि हजम नहीं हो रहा तो उल्टी करनी है तो बाथरूम में जाकर करें, लोगों के सामने क्यों करते हो।