India News Haryana (इंडिया न्यूज), Health Precautions : बदलता मौसम अक्सर अपने साथ बीमारी लेकर आता है। सर्द मौसम जहाँ विदाई ले रहा है, वहीं गर्मी की दस्तक से पहली हुई बरसात लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। इन दिनों हो रही बरसात और पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऐतिहायत ना बरती तो बीमार होने की संभावना बढ़ सकती है।
Health Precautions : ओपीडी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा
बदलते मौसम में किस तरह की सावधानियां और एतिहायत रखनी चाहिए इसको लेकर विशषज्ञों की राय पर गौर करना जरुरी है। बता दें की बदलते मौसम की वजह से यमुनानगर के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है।
कपड़ों के पहनावे में भी विशेष ध्यान रखना होगा
डॉक्टर दिव्या मंगला मेडिकल ऑफिसर यमुनानगर ने बताया कि इस बार वर्षा के चलते मौसम बदल चुका है जिसके चलते ओपीडी में इजाफा हुआ है। इसलिए वह बच्चों और वृद्धो को विशेष हिदायते रहे हैं ताकि वह कम से कम बीमारी की चपेट में आए , खानपान का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। यमुनानगर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिव्या मंगला एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर गीता बेनीवाल का कहना है कि बदलते मौसम में कई तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत है। जहां खान-पान में ध्यान रखना होगा, वही कपड़ों के पहनावे में भी विशेष ध्यान रखना होगा।
खान-पान और रहन-सहन में बदलाव की जरूरत
डॉक्टर गीता बेनीवाल ने कहा कि क्योंकि अभी वर्षा होने से भी मौसम में एक बार फिर से ठंडक शुरू हो चुकी है ऐसे में गले में इन्फेक्शन, बुखार का खतरा रहता है, वही स्किन एलर्जी सहित अन्य रोग भी होते हैं, जिस पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो यह काफी नुकसानदायक साबित होते हैं। इसी को लेकर खान-पान और रहन-सहन में बदलाव की जरूरत है।