India News (इंडिया न्यूज), Accused Arrested For Threatening A Witness : थाना तहसील कैंप पुलिस ने हत्या के मामले में जमानत पर आने के बाद गवाह को गवाही न देने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान देसराज कॉलोनी निवासी साधु उर्फ बाबा के रूप में हुई है। थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि थाना तहसील कैंप में देशराज कालोनी निवासी सुखबीर ने बीती 23 अप्रैल को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके तीन बेटे थे। Accused Arrested For Threatening A Witness

Accused Arrested For Threatening A Witness : बेटे दिनेश के केस में गवाही दी तो जान से मार देगा

दूसरे नंबर के बेटे दिनेश की पड़ोस में रहने वाले साधु पुत्र बाबा ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर अक्टूबर 2022 में हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात का थाना तहसील कैंप में अभियोग संख्या 595/22 दर्ज है। साधु उर्फ बाबा अब जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ है। इस केस में वह मुख्य गवाह है। गवाही के लिए 7 मई की तारीख लगी हुई है।

22 अप्रैल को वह साधु के ताऊ रामफल के घर के बाहर अन्य व्यक्तियों के साथ बैठकर ताश खेल रहा था। साय करीब 4:30 बजे साधु वहां पर आया और शर्ट से चाकू निकालकर उसको धमकी दी कि बेटे दिनेश के केस में गवाही दी तो जान से मार देगा। वह डरकर जान बचाकर वहां से भागा। थाना तहसील कैंप में सुखबीर की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

बदमाशों के लिए जिला में कोई जगह नहीं

प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि थाना तहसील कैंप पुलिस ने शनिवार को आरोपी साबु उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने एक बार फिर बदमाशों को कड़े व साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जिला में इस प्रकार की वारदातों को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। बदमाशों के लिए जिला में कोई जगह नहीं है।आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Accused Arrested For Threatening A Witness

कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, बोलीं-  भाजपा सरकार में किसानों के साथ बड़ा धोखा, हरियाणा में खाद की भारी किल्लत, खरीफ की बुवाई संकट में