India News (इंडिया न्यूज), MP Area Sports Competition : जिला खेल अधिकारी धुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद खेल स्पर्धा करनाल लोकसभा क्षेत्र के तहत जिला पानीपत में 5 मई से 8 मई तक कबड्डी तथा खो-खो खेल में पुरूष एवं महिला सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली चयनित टीमों का फाइनल मैच 11 मई को कर्ण स्टेडियम, करनाल में आयोजित करवाया जाएगा। MP Area Sports Competition

मुग़ल के चैप्टर्स को NCERT की किताबों से हटाने पर शिक्षा मंत्री ढांडा का बयान, बोले – ‘ये तो पहले ही हटा देना चाहिए था’, मुगल शासकों की जानकारी किताबों पर ‘बोझ’ थी 

MP Area Sports Competition : 1 मई 2025 तक आवेदन जमा करवायें

उन्होंने बताया कि जिला पानीपत के समस्त कबड्डी एवं खो-खो खेल के खिलाड़ी अधिक से अधिक टीमों का पंजीकरण करवाकर 1 मई 2025 तक जिला खेल कार्यालय (शिवाजी स्टेडियम, मॉडल टाऊन, पानीपत) में आवेदन जमा करवायें। अधिक जानकारी के लिए विनोद कुमार, कनिष्ठ कबड्डी प्रशिक्षक (मोबाईल नं0- 97290-29228) व गुलशन, कनिष्ठ खो-खो प्रशिक्षक (मोबाईल नं0- 98964-20098) प्रशिक्षकों से सम्पर्क किया जा सकता है। MP Area Sports Competition

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने के बिस्किट के साथ धरा गया स्मगलिंग का मास्टरमाइंड, कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे