India News (इंडिया न्यूज), IGNOU : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू ने होम साइंस विषय में पहला पीजी प्रोग्राम लांच किया है। इसका नाम एमएससी इन कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंट है। यह पाठ्यक्रम दो साल का है और यह अंग्रेजी माध्यम में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग(ओडी एल) मोड में पढ़ाया जायेगा। इसमें कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन, डेवलपमेंट कम्युनिकेशन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, जेंडर और फील्ड रिसर्च जैसे विषय शामिल हैं। IGNOU
- होम साइंस से पीजी कर आत्मनिर्भर बन पाएंगे विद्यार्थी
IGNOU : कोर्स में एक रिसर्च प्रोजेक्ट भी शामिल
फर्स्ट ईयर में स्टूडेंट्स को डेवलपमेंट थ्योरी, कम्युनिटी ऑर्गनाइजिंग, मीडिया और डेवलपमेंट और आईसीटी कम्युनिकेशन टूल्स आदि टॉपिक पढ़ाए जाते हैं। उनके पास एक फील्ड प्रैक्टिस प्रोजेक्ट भी होगा और वे लिंग या ग्रामीण विकास में ऐच्छिक विषय ले सकते हैं।
दूसरे साल में ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट, चाइल्ड एंड मदर हेल्थ, सोशल बिहेवियर और रिसर्च मेथोडोलॉजी जैसे विषय शामिल होंगे। कोर्स में एक रिसर्च प्रोजेक्ट भी शामिल है। स्टूडेंट्स को पास होने के लिए न्यूनतम 80 क्रेडिट प्राप्त करने होंगे। क्रेडिट सिस्टम के अनुसार हर एक क्रेडिट के लिए औसतन 30 घंटे की पढ़ाई जरुरी है इसमें क्लास वर्क, असाइनमेंट्स, सेल्फ स्टडी, प्रोजेक्ट वर्क और परीक्षा की तैयारी शामिल है। IGNOU
IGNOU : यह पाठ्यक्रम एक अच्छा विकल्प
यह पाठ्यक्रम होम साइंस, सोशल साइंस, बिहेवियरल साइंस, कम्युनिटी साइंस और किसी भी अन्य विषय से ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए है जो विद्यार्थी कम्युनिटी वर्क, सामाजिक विकास, स्किलिंग या ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काम करना चाहते है उनके लिए यह पाठ्यक्रम एक अच्छा विकल्प है। एमएससी इन कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट इग्नूएडमिशनडॉटस्मर्थडॉटएजुडॉटइन पर जाकर करना है।
रजिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट फीस भी शामिल
इस कोर्स की फीस 7000 रुपये प्रति वर्ष है। इसमें रजिस्ट्रेशन और डेवलपमेंट फीस भी शामिल है। इस पाठ्यक्रम को करने के बाद विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर चुन सकते है। इसमें सरकारी और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में प्रोग्राम/प्रोजेक्ट ऑफिसर, एनजीओ, सीएसआर, सोशल इंटरप्राइज में विशेषज्ञ, स्कूलों में पीजीटी शिक्षक, स्किल डेवलपमेंट से जुड़े कार्य, रिसर्चर और अकादमिक संस्थानों में शिक्षक आदि शामिल है। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलों की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है। IGNOU