India News (इंडिया न्यूज), Panchayat Department Commissioner Dr Amit Agarwal : हरियाणा पंचायत विभाग के आयुक्त और सचिव डॉक्टर अमित अग्रवाल ने शुक्रवार को जन संवाद, समाधान शिविर व सीएम विंडो से प्राप्त जन समस्याओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के डीसी के साथ समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि हमें नागरिकों की समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान करना है। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी उपायुक्तों को समस्याओं पर फोकस करने के निर्देश दिए। Panchayat Department Commissioner Dr Amit Agarwal
- प्रशासन ने डॉक्टर अमित अग्रवाल को समस्याओं के निस्तारण के संदर्भ में आश्वस्त किया
- अधिकारी अपने भी विभागों की पेंडेंसी का जल्द से जल्द करें निस्तारण
Panchayat Department Commissioner Dr Amit Agarwal : प्रदेश में अवैध कब्जा पर संज्ञान लेने की जरूरत
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध कब्जा पर संज्ञान लेने की जरूरत है। उन्होंने जिले अनुसार जन संवाद समाधान शिविर और सीएम विंडो के तहत प्राप्त होने वाली जन समस्याओं का जिले अनुसार ब्यौरा लिया। सभी जिला उपायुक्तों एवं संबंधित अधिकारियों ने डॉ अमित अग्रवाल को आश्वस्त किया कि जो समस्याएं जन संवाद, सीएम विंडो और समाधान शिविर में प्राप्त हो रही है उन पर संज्ञान लिया जा रहा है।
Panchayat Department Commissioner Dr Amit Agarwal : पेंडिंग समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में समस्याएं के अलावा आमजन द्वारा मांगे भी रखी जा रही है। सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी विभागों से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग की पेंडिंग समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।