India News (इंडिया न्यूज), Illegal Liquor Consignment Seized : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने सोमवार रात को कवि गांव में घर से अवैध शराब की खेप बरामद कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके से 168 पेटी अंग्रेजी शराब व 45 पेटी बीयर बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान कृष्ण पुत्र प्रकाश चंद निवासी बुद्ध विहार कच्ची बस्ती अलवर राजस्थान व मुकेश पुत्र किशोरी लाल निवासी उझा के रूप में हुई है। Illegal Liquor Consignment Seized
Illegal Liquor Consignment Seized : अवैध शराब को वह राजस्थान लेकर जा रहा था
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को आरोपी कृष्ण केंटर पर ड्रावरी करता है। राजस्थान के अजमेर के पास स्थित राज ढ़ाबा के मालिक के कहने पर वह करीब एक सप्ताह पहले पंजाब के मानसा में अवैध शराब लाने के लिए कैंटर लेकर गया था। उससे एक युवक खाली केंटर ले गया और अवैध शराब लोढ़ कर थोड़ी देर में केंटर वापिस दे गया था। अवैध शराब को वह राजस्थान लेकर जा रहा था।
फोन कर बताया कि अभी सख्ताई चल रही है और उसे कुछ दिन पानीपत में ही रूक
रास्ते में पानीपत पहुंचने पर ढ़ाबा मालिक ने फोन कर बताया कि अभी सख्ताई चल रही है और उसे कुछ दिन पानीपत में ही रूकने के लिए कहा। आरोपी ड्राइवर कृष्ण ने गांव उझा निवासी अपने रिश्तेदार मुकेश को अवैध शराब बारे बताया। मुकेश ने कवि निवासी अपने जानकार अंकित के बारे में जानकारी दी और अवैध शराब बेचने के लिए कहा। उसने ढ़ाबा मालिक को इस बारे बताया और उसकी सहमति से मुकेश के साथ अंकित को अवैध शराब बेच दी। मुकेश ने 90 हजार रुपए ऑनलाईन खाते डलवा दिए और बाकी पैसे शराब बेचकर देने की बात तय हुई थी।
Illegal Liquor Consignment Seized : 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना मतलौडा में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर मंगलवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ अवैध शराब तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।
दोनों ने अवैध शराब कवि निवासी अपने दोस्त अंकित के घर में रखी
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को गश्त के दौरान मतलौडा अनाज मंडी के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली कि राजस्थान के अलवर जिले के बुद्ध विहार कॉलोनी निवासी कृष्ण व उझा निवासी मुकेश मिलकर अवैध शराब बेचने का धंधा करते है, और कुछ दिन पहले टाटा कैंटर में अवैध शराब लेकर आए थे। दोनों ने अवैध शराब कवि निवासी अपने दोस्त अंकित के घर में रखी है। Illegal Liquor Consignment Seized
घर में मिले दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर आबकारी विभाग की निरीक्षक मुकेश रानी को साथ लिया और मौके पर दबिश देकर घर में मिले दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपनी पहचान कृष्ण पुत्र प्रकाश चंद निवासी बुद्ध विहार कच्ची बस्ती अलवर राजस्थान व मुकेश पुत्र किशोरी लाल निवासी उझा के रूप में बताई। घर की तलाशी लेने पर अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर की खेप मिली। बरामद अवैध शराब की गिनती करने पर 98 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का मैजिक मोमेंट, 58 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का इंपीरियल ब्लू, 9 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का ब्लेंडर्स प्राइड व 45 पेटी कैन बियर मार्का टूबोर्ग बरामद हुई। Illegal Liquor Consignment Seized