India News (इंडिया न्यूज), Illigal Weapons : हरियाणा के सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह इन हथियारों को पंजाब में सप्लाई करने जा रहे थे। अभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। Illigal Weapons

घर का इकलौता चिराग थे रेवाड़ी के शहीद पायलट सिद्दार्थ यादव, 23 मार्च को हुई थी सगाई, नवम्बर में होने थी शादी

Illigal Weapons : इन अवैध हथियारों को उत्तर प्रदेश के मथुरा से लेकर आए थे

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। आरोपियों की पहचान अंकित, महक और रिंकू निवासी सोनीपत के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि इन अवैध हथियारों को उत्तर प्रदेश के मथुरा से लेकर आए थे। Illigal Weapons

सांसद कुमारी सैलजा ने लोकसभा में उठाया सिरसा थेहड का मामला, 35 एकड़ खाली करवाई गई भूमि पर बनाया जाए संग्राहलय या पार्क

Illigal Weapons : माया नाम के गैंगस्टर के इशारे पर तीनों हथियारों की सप्लाई का काम करते थे

एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 इंचार्ज अजय धनखड़ ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 8 अवैध हथियार और मैगजीन बरामद हुई है जोकि पंजाब जेल में बंद माया नाम के गैंगस्टर के इशारे पर तीनों हथियारों की सप्लाई का काम करते थे, गिरफ़्तार आरोपी रिंकू पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सभी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी और रिमांड अवधि के दौरान हथियार सप्लाई मामले में और भी राज उगलवाने का प्रयास करेगी। Illigal Weapons

‘जो हिटलर की चाल चलेगा वो कुत्ते की मौत मरेगा’..यह रवैया ठीक नहीं, अंबाला कांग्रेस विधायक नगर निगम कमिश्नर से खफ़ा, जानें क्या है मामला