• जींद हरियाणा रोडवेज़ बस कि रेस कि वीडियो वायरल होते ही एक्शन मोड़ मे नजर आये जींद रोडवेज़
  • बस मे बैठे यात्रियों कि खतरे में रही जान

India News (इंडिया न्यूज), Jind News : हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो महाप्रबंधक ने नरवाना सब डिपो के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया,चूँकि रोडवेज बस ड्राइवर द्वारा दूसरी बस के आगे निकालने की होड़ लगाकर लापरवाही और ओवरस्पीड में बस दौड़ाते हुए यात्रियों की जान खतरे में डाली। इतना ही नहीं, यातायात नियमों की उल्लंघना करते हुए रांग साइड से बस को ले गया, इसकी शिकायत रोडवेज जीएम को दी गई। रोडवेज ड्राइवर की इस लापरवाही का वीडियो भी बनाया गया है। इस पर जींद डिपो जीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

Jind News : इस बस को आगे हिसार जाना था

सस्पेंशन के दौरान महेंद्र सिंह का मुख्यालय जींद ट्रैफिक ब्रांच रहेगी। एक मार्च को जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की बस नंबर HR56-GV-4958 चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। इस बस को आगे हिसार जाना था। रोडवेज की इस बस को ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था। कलायत से आगे निकलते ही ड्राइवर महेंद्र सिंह ने एक दूसरी बस, जिसका नंबर अंत में 11111 था, जा रही थी तो इससे आगे निकालने की कोशिश की।

उस बस के चालक ने अपनी स्पीड बढ़ाई तो महेंद्र सिंह ने भी उस बस से आगे निकालने की होड़ लगा ली और तेज स्पीड कर दी। गलत तरीके से कट भी मारे, जिससे बस के अंदर बैठे यात्री सहम उठे। कई किलोमीटर तक दोनों बस ड्राइवरों के बीच एक-दूसरे से आगे निकालने का कंपीटिशन जारी रहा।

गंभीर लापरवाही करते हुए बस को रांग साइड में चलाया

इतना ही नहीं, नरवाना में एंट्री के दौरान फ्लाईओवर पर गंभीर लापरवाही करते हुए बस को रांग साइड में चलाया। इस सारे घटनाक्रम की बस के पीछे आ रही कार के चालक रमेश ने वीडियो भी बना ली। रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए ओवर स्पीड में बस चलाई तो साथ ही रांग साइड से भी बस लेकर गया, जिससे यातायात नियमों की अवहेलना के साथ-साथ हादसे का खतरा रह। यात्रियों ने बाद में इसकी शिकायत जीएम से की और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन के संज्ञान में मामला पहुंचा तो हमने तुरंत प्रभाव से ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया।

सीएम सैनी ने कहा- ‘कमल खिलने से ही होगी कोमल की जीत’..पानीपत की पवित्र भूमि से अधिकतम मतदान का संदेश देश को दें मतदाता

गुरुग्राम में सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश- सरकार की प्रमुख परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी समन्वय से तेजी लाएं