India News (इंडिया न्यूज़), Faridabad: फरीदाबाद से पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आ रहा है। दरअसल, फरीदाबाद जिले के भांकरी गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ बदमाशों द्वारा एक शख्स को पीटा गया। फिर उस शख्स ने जब पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज कराया तो पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते परेशान होकर युवक ने अनखीर गांव के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीँ इस मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
- जानिए क्या था मामला
- आपसी रंजिश में हुआ था झगड़ा
जानिए क्या था मामला
फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, ये घटना शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब भाकरी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस घायल रिंकू और सुरेश उर्फ टिंकू को बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस जब उनके बयान दर्ज कर रही थी, तभी करीब 15 बदमाश वहां पहुंच गए।
औरंगजेब ने अपनी ही बेटी को 20 साल रखा कैद, फिर किया कुछ ऐसा… सुनकर आ जाएगी शर्म
आपसी रंजिश में हुआ था झगड़ा
जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में रिंकू और सुरेश पर हमला कर दिया। दोनों को गंभीर रूप से घायल करने के बाद बदमाश फरार हो गए। हालांकि अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी सचिन को पकड़ लिया। वहीँ मृतक रिंकू ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका आरोपियों से झगड़ा हुआ था।उन्होंने डबुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी रंजिश के चलते बदमाशों ने उन पर हमला किया। रिंकू के मुताबिक, सोनू, सचिन, कपिल, तीर्थ, अनु समेत करीब 20 बदमाशों ने अस्पताल में आकर उन्हें और उनके भाई सुरेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस की निष्क्रियता से तंग आकर पीड़ित ने आत्महत्या कर ली।