India News (इंडिया न्यूज), Minister Rajesh Nagar : जिन गांव की चकबंदी का मामला अभी अधर में लटका हुआ है, यानी उनकी मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं है, उनके गेहूं की फसल का भी एक-एक दाना खरीदने का काम किया जाएगा।

उक्त बातें प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर ने समालखा के मार्केट कमेटी के कार्यालय में उपस्थित किसानों और आढ़तियों को संबोधित करते हुए कही। मंत्री नागर वीरवार को देर शाम समालखा अनाज मंडी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए यहां पर आए हुए थे। Minister Rajesh Nagar

विनय नरवाल के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कहा- परिवार के साथ-साथ पूरे देश की आत्मा छलनी हो गई 

  • मौका पर ही मंत्री राजेश नागर ने कहा ऐसे व्यक्ति के खिलाफ हमें लिखित में दें शिकायत, की जाएगी उसके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज
  • चकबंदी के मामले वाले गांव में किसानों की भी खरीदी जाएगी गेहूं की फसल, कोई भी किसान किसी भी तरह से ना करें चिंता : राजेश नागर

Minister Rajesh Nagar : फूड एंड सप्लाई, हैफेड विभाग, मार्केट कमेटी और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली

उन्होंने सबसे पहले फूड एंड सप्लाई, हैफेड विभाग, मार्केट कमेटी और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और गेहूं के खरीद से संबंधित जानकारी हासिल की, जिसमें उन्होंने बताया कि अब तक अब तक समालखा की मंडी में तीनों सरकारी खरीद एजेंसियों और प्राइवेट खरीददारों के द्वारा करीब 7 लाख 99 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है, जिसमें से करीब 6 लाख 9000 क्विंटल गेहूं का उठाना हो चुका है, यानी करीब 1 लाख 99000 क्विंटल सरकारी एजेंसियों का मंडी में पड़ा हुआ है, जिसका उठान होना भी बाकी है, यानी करीब 70 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है। Minister Rajesh Nagar

प्रशासनिक लापरवाही पर भड़की सांसद सैलजा, कहा – गोदामों में रखा 97.50 करोड़ का गेहूं हुआ खराब, दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर हो सख्त कार्रवाई

Minister Rajesh Nagar : कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी फसल पोर्टल पर लोड नहीं हुई

मंत्री राजेश नागर ने जब उपस्थित आढ़तियों और किसानों को कहा कि और किसी को कोई समस्या तो नहीं तो उसको लेकर रोशन लाल छौक्कर पसीना ने मंत्री को कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी फसल पोर्टल पर लोड नहीं हुई है तो उनकी फसल की खरीद करवाई जाए तो मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी किसानों की फसल को खरीदा जाएगा।

इसके बाद मंडी के आढ़ती संदीप छोकर ने गेहूं की खरीद न होने की बात कही, कि एक सप्ताह से गेहूं की खरीद नहीं हो रही थी और बारदाना भी नहीं था तो मौका पर ही है हैफेड विभाग के मैनेजर आजाद सिंह ने कहा कि अब बारदाना हमारे पास आ गया है और खरीद शुरू हो गई है।

ट्रक ड्राइवर पैसे मांगते हैं और जो पैसे नहीं देता उसके गेहूं उठान नहीं किया जाता

इसके बाद मंत्री राजेश नगर जयपाल छौक्कर के यहां चाय पर गए तो वहां पर भी उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना, जिसमें आढ़ती नरेंद्र कादियान, मास्टर प्रेम सिंह व अन्य आढ़तियों ने खुल्लम-खुल्ला कहा कि जो गेहूं खरीदा गया है उस गेहूं को उठाने के लिए जो भी गाड़ियां लगाई गई हैं। Minister Rajesh Nagar

उन गाड़ियों में पूरा घपला हो रहा है, मास्टर प्रेम सिंह ने कहा कि एक आढ़ती का तो जितना गेहूं खरीदा गया है वह सारा उठा लिया गया है, दूसरे आढ़ती का गेहूं पूरी तरह से नहीं उठाया गया है, यानी उस आढ़ती ने गेहूं का उठान के लिए ट्रक ड्राइवर को सुविधा शुल्क दे दिया, जिसको लेकर उन्होंने ड्राइवर की आदत खराब कर दी। उन्होंने खुल्लम खुल्ला ट्रक ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रक ड्राइवर पैसे मांगते हैं और जो पैसे नहीं देता उसके गेहूं उठान नहीं किया जाता।

Minister Rajesh Nagar : अगर ऐसा कुछ किया गया है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा

इस पर मंत्री ने मौका पर ही खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश आर्य को मौका पर बुलाया और कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है तो उन्होंने कहा सर ऐसा नहीं हो रहा तो मौका पर ही आढ़ती नरेंद्र कादियान ने कहा कि ऐसा हो रहा है और हम परेशान हैं तो मंत्री ने उन्हें कहा कि आप मेरा मोबाइल नंबर ले लो और एक लिखित में शिकायत दे दो, अगर ऐसा कुछ किया गया है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इससे पहले मार्केट कमेटी में पहुंचने पर मंडी एसोसिएशन फेस वन के प्रधान बलजीत सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया, जबकि जयपाल सिंह छौक्कर, मास्टर प्रेम सिंह, महिपाल छौक्कर, राजकुमार छौक्कर, धर्मवीर राठी, तुषार छौक्कर व अन्य आढ़तियों ने मंत्री राजेश नागर को चादर ओढ़कर और पगड़ी पहनकर उन्हें सम्मानित किया। Minister Rajesh Nagar

मोहन लाल बड़ौली ने कार्यकर्ताओं का जाना हाल-चाल और समस्याएं भी सुनीं, कहा – नायब सरकार के लिए जनता के हित सर्वोपरि