India News (इंडिया न्यूज), Husband Killed His Wife : जींद जिले के नरवाना में में दुर्गाष्टमी के दिन एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। गुस्से में पागल और अपना आपा खोये पति ने चटनी कूटने वाली पत्थर की कूंडी से पत्नी के सिर में में जोर से वार किया, जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही नरवाना शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले की जांच में जुटी गई। फॉरेंसिक की टीम मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। Husband Killed His Wife

कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा ऐलान – हरियाणा के बस अड्डों पर लगाए जाएंगे ‘सोलर पैनल’..,राज्य में जल्द की जाएगी इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत 

  • सिर में मारी चटनी कूटने वाली कुण्डी, मौके पर ही मौत, पति मौके से  फरार
  • शक के चलते की पत्नी की हत्या
  • 2 लोगों के दीवार पर नाम लिखकर फरार, अब इनकी बारी

Husband Killed His Wife : गुस्से में बौखलाए सूरज ने चटनी कूटने वाली कुण्डी नेहा के सिर में दे मारी

जानकारी मुताबिक फतेहाबाद के भुना निवासी सूरज और उसकी पत्नी नेहा की करीब 11 साल पहले शादी हुई थी और पिछले काफी समय से दोनों जींद के नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में किराए पर रहते थे। बताया जा रहा है कि सूरज राजमिस्त्री का काम करता था और नेहा एक निजी स्कूल में खाना बनाने का काम करती थी।

शनिवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू जो गया और ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में बौखलाए सूरज ने चटनी कूटने वाली कुण्डी नेहा के सिर में दे मारी, जिससे नेहा लहूलुहान होकर नीचे गिर गयी। नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। Husband Killed His Wife

पानीपत में आर्यन हत्याकांड का खुलासा..विदेश में बैठे चचेरे भाई ने ‘प्रॉपर्टी हड़पने’ की मंशा से रची हत्या की साजिश, आर्यन के साथ ‘ये भी थे टारगेट’

Husband Killed His Wife : पति सूरज अपनी पत्नी नेहा पर शक करता था

हत्या करने के बाद सूरज अपना मोबाइल तोड़ कर फेंक गया व पत्नी नेहा का मोबाइल अपने साथ लेकर भाग गया। वहीं दीवार पर सोनू व सूरज के नाम लिखे है अब इनकी बारी है। बता दें कि सूरज और नेहा को चार बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़की और एक लड़का है। फिलहाल पुलिस जांच में सामने आया है कि पति सूरज अपनी पत्नी नेहा पर शक करता था। सूरज को शक था कि नेहा का स्कूल में काम करने वाले गार्ड के साथ चक्कर है, जिसके कारण उसकी हत्या की है। Husband Killed His Wife

फरीदाबाद पुलिस ने नकली नोटों के गिरोह का किया भंडाफोड़, पंजाब से 5 आरोपी गिरफ्तार, नोट छापने की मशीन और अन्य सामग्री बरामद