-
बुजुर्ग ‘कलयुग के सुदामा’ की पीएम मोदी से मिलने की इच्छा, 11 साल से चला रहे सफाई अभियान
India News (इंडिया न्यूज), Mahendragarh News : हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के गांव बारड़ा के रामधन (73) पिछले 11 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए गांवों में निशुल्क झाड़ू लगा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर वह पीएम मोदी से मिलते हैं, तो उनका सफाई अभियान और तेज हो जाएगा और वह रोज 2 घंटे अधिक सफाई करेंगे।
17 साल की लड़की को रेलवे स्टेशन पर देखकर हैवान बने ये 3 लोग, आया सोनीपत के पुजारी का नाम
2014 में मोदी से ऐसे हुआ था प्रेरित
आपको बता दें कि रामधन ने 2014 में नरेंद्र मोदी द्वारा झाड़ू उठाने से प्रेरित होकर सफाई अभियान शुरू किया था। तब से वह हरियाणा और गुजरात के करीब 400 गांवों में झाड़ू लगाकर सफाई कर चुके हैं। उन्होंने गुजरात में मोदी के गांव में भी कई बार सफाई की, लेकिन फिर भी उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से नहीं हो पाई।
भिवानी में जलघर टैंक से बरामद हुआ बैंक क्लर्क का शव, हत्या की आशंका, फैली दहशत
पहली और आखिरी मुलाकात लोहारू में
रामधन ने बताया कि 1990 में नरेंद्र मोदी से उनकी पहली और आखिरी मुलाकात लोहारू में हुई थी, जब मोदी हरियाणा के प्रभारी थे। तब से अब तक वह उनसे मिलने को आतुर हैं और खुद को “कलयुग का सुदामा” बताते हैं। रामधन कई बड़े नेताओं से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। अब उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें पीएम मोदी से मिलवाने का आश्वासन दिया है।