India News (इंडिया न्यूज), 1994 Murder And Robbery Case : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने हत्या व लूट के मामले में 31 साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी को यूपी के मुजफ्फरनगर के खामपुर से काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुलेमान उर्फ मुस्तकिम निवासी गोगवान मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई है। आरोपी को पीओ स्टाफ इंचार्ज सब इंस्पेक्टर छबील सिंह व उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है। 1994 Murder And Robbery Case

हरियाणा में बदला मौसम ‘मिजाज़’..किसानों का ‘ठनका’ माथा, खेतों में खड़ी और मंडियों में पड़ी फसलों पर मंडराया ‘नुकसान का खतरा’

  • 31 साल से फरार चल रहा वांछित आरोपी यूपी से गिरफ्तार
  • हत्या व लूट के मामले में 31 साल से फरार चल रहा वांछित आरोपी यूपी से गिरफ्तार

1994 Murder And Robbery Case : गोली मारकर हत्या कर यामहा बाइक लूट कर फरार हो गए

पीओ स्टाफ के नोडल अधिकारी डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी सुलेमान उर्फ मुस्तकिम मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने दो साथी आरोपी भूप सिंह व रणपाल निवासी गगसीना करनाल के साथ मिलकर अप्रैल 1994 में असंध रोड पर रामलाल चौक के नजदीक स्थित दुकान के बाहर भाटिया कॉलोनी निवासी वेद प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर उसकी यामहा बाइक लूट कर फरार हो गए थे। 1994 Murder And Robbery Case

वेद प्रकाश अपनी भारदाने की दुकान पर बैठा था। उसने आरोपियों को अपनी यामहा बाइक चोरी करते देख दुकान से  बाहर निकलकर विरोध किया तो आरोपी उसे पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर बाइक लूट कर फरार हो गए थे। वारदात बारे मृतक के पिता धनपत राम अग्रवाल की शिकायत पर थाना मॉडल टाउन में आईपीसी की धारा 394, 302, 34 के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

भूपसिंह व आरोपी रणपाल निवासी गगसीना को गिरफ्तार किया था

डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने कुछ दिन बाद वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी भूपसिंह व आरोपी रणपाल निवासी गगसीना को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी सुलमान उर्फ मुस्तकिम निवासी गोगवान मुजफ्फरनगर यूपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों माननीय न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हें जेल भेजने के बाद फरार आरोपी सुलेमान की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 1994 Murder And Robbery Case

कुमारी सैलजा ने उठाई एचकेआरएन कर्मचारियों को नियमित करने की मांग, कहा – जॉब सुरक्षा की ‘गारंटी’ देकर नौकरी से ‘हटाना’ सही नहीं 

लूटी गई यामहा बाइक को लेकर यूपी में भाग गया था

डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने गत दिनों जिला के पीओ स्टाफ इंचार्ज सब इंस्पेक्टर छबील सिंह व उनकी टीम को विशेष दिशा निर्देश देकर पुराने मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। टीम अपने सभी सोर्स एक्टिव कर वाछित आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई थी।

मंगलवार देर रात मिली गुप्त सूचना पर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने टीम के साथ दबिश देकर यूपी के मुजफ्फरनगर के खामपुर से हत्या के मामले में वाछित आरोपी सुलेमान को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने हत्या व लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी वारदात के बाद लूटी गई यामहा बाइक को लेकर यूपी में भाग गया था। 1994 Murder And Robbery Case

असला सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के प्रयास करेगी

आरोपी ने पुलिस पकड़ के डर से बाइक यूपी के शामली में लावारिस हालत में खड़ी दी थी। लूटी गई यामहा बाइक वारदात के कुछ दिन बाद यूपी की शामली पुलिस को लावारिस हालत में मिली थी। आरोपी सुलेमान वारदात के बाद से ही पुलिस पकड़ से बचने के लिए यूपी मुजफ्फरनगर के विभिन्न गांवों में छुपकर रह रहा था।

डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद करने के साथ ही असला सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के प्रयास करेंगी। 1994 Murder And Robbery Case

हरियाणा में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों में मुसीबत बने वन्य जीव, हिसार एयरपोर्ट परिसर में एक के बाद एक नीलगायों की ‘एंट्री’ बढ़ा रही ‘टेंशन’