करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : करनाल में सोमवार को पंचायत भवन में कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री रणबीर गंगवा ने लोगों की समस्या सुनी यहां पर 18 शिकायतें रखे गई थी। जिसमें से आठ शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया है।

मीटिंग में मुनक गांव की महिला की बीमा क्लेम की शिकायत आई हुई थी जिसमें महिला ने बैंक कर्मचारी और एलआईसी कर्मचारियों के ऊपर आरोप लगाए थे कि उसके पति की मृत्यु होने के बाद भी उसको क्लेम का पैसा नहीं मिल रहा। इस मुद्दे पर मंत्री ने दोनों पक्ष को सुना। Minister Ranbir Gangwa

Minister Ranbir Gangwa : किस्त पूरी ली गई है तो, उसको क्लेम क्यों नहीं दिया जा रहा ?

शिकायत सुनने के बाद मंत्री ने एलआईसी के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि जब उसकी किस्त पूरी ली गई है तो उसको क्लेम क्यों नहीं दिया जा रहा। आपको बता दे कि पीड़ित महिला रेखा ने बताया कि उसके पति सुरेश कुमार की आखिरी किस्त 25 मई 2024 को काटी गई थी। जबकि उसके पति की मृत्यु 5 अगस्त 2024 को हुई थी। कंपनी के द्वारा क्लेम प्रक्रिया पूरी करवा दी गई लेकिन क्लेम का पैसा नहीं दिया गया और वह टालमटोल करते रहे इसके बाद महिला ने इसका पैसा लेने के लिए कष्ट निवारण समिति की बैठक में अपनी याचिका डाली थी।

एक निजी स्कूल नियमानुसार नहीं चल रहा है और अभिभावकों से  मनचाही फीस ले रहा

उसने एलआईसी के अधिकारियों से जवाब मांगा और कहा कि जब उसकी किस्त पूरी काटी गई है तो पैसा देने से लिक पीछे क्यों हट रही है उसने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है और इसके साथ ही एलआईसी के अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं।

इसी प्रकार से मॉडल टाउन के रहने वाले कबीर सिंह सचदेवा की शिकायत थी कि आरके पुरम में एक निजी स्कूल नियमानुसार नहीं चल रहा है और अभिभावकों से  मनचाही फीस ले रहा है, इस पर कैबिनेट मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को कहा कि इसकी जांच करके रिपोर्ट करके अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए।

किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी

सड़क निर्माण की लापरवाही को लेकर उन्होंने ने कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी, अगर कोई ठेकेदार अच्छे से सड़क नहीं बनता तो उसको ब्लैक लिस्ट करने का काम किया जाएगा सरकार निष्पक्ष तौर पर काम कर रही है।  अगर कोई अच्छा काम नहीं करता या घटिया सामग्री का प्रयोग करता है या घटिया निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

अवैध कॉलोनी के ऊपर उन्होंने बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा और प्रशासन के द्वारा उनके ऊपर कारवाई की जा रही है जो नियम का उल्लंघन नहीं करता उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाता है इस मामले में सरकार ने निर्देश दिए हुए हैं कि विनाश स्वीकृति के किसी भी कॉलोनी को ना बनाया जाए। अगर फिर भी कोई कॉलोनी बनता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। Minister Ranbir Gangwa

पंजाब सरकार पानी को गलत तरीके से रोकने का काम कर रही

एसवाईएल नहर के पानी के मुद्दे पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि एसवाईएल नहर पर हरियाणा का भी हक है और जो हरियाणा के हक का पानी है वह उसको मिलना चाहिए , सुप्रीम कोर्ट ने भी हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया हुआ है। अब जल्द ही केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से हरियाणा को जल्द पानी मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा है कि हम अपने हक का पानी मांग रहे हैं जो हमें मिलना चाहिए। मंत्री ने कहा पंजाब सरकार पानी को गलत तरीके से रोकने का काम कर रही है। हरियाणा पंजाब का छोटा भाई है। हम उनका हक नही मांग रहे हम सिर्फ अपने हक का पानी ही मांग रहे हैं। आज खास करके दक्षिणी हरियाणा है। उसके अंदर पानी की बड़ी भारी दिक्कत है। इस लिए हरियाणा का पानी हरियाणा को मिलना चाहिए।

Minister Ranbir Gangwa : प्रदेश सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही

प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है और उसे पर काम भी कर रही है हमारे मुख्यमंत्री ने पहले भी बोला हुआ है क्या तो अपराध छोड़ दे या फिर हरियाणा छोड़ दे। हमने पुलिस को छूट दी हुई है कि किसी भी हालत में अपराधियों को छोड़ा ना जाए।

ये रहे मौजूद

बैठक में इन्द्री के विधायक एवं चीफ व्हीप राम कुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर, जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, नगर निगम आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा समिति के नव मनोनीत सदस्य गण उपस्थित थे। Minister Ranbir Gangwa

सैलजा का भाजपा सरकार पर जुबानी हमला, बोलीं – बीपीएल परिवारों के साथ किया विश्वासघात, चुनावों से पहले झूठे वादों और सपनों में उलझाती है, बाद में छीन लेती है उनके हक