करनाल, इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल दौरे के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को लेकर गर्व जताते हुए कहा कि भारत अब जापान को पछाड़कर विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मनोहर लाल ने करनाल के कर्ण कमल कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को अन्य विधायकों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, विधायक योगेंद्र राणा, भगवानदास कबीरपंथी, जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर भी मौजूद रहे। Union Minister Manohar Lal

Union Minister Manohar Lal : मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के चलते यह संभव हो सका

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को इसका श्रेय देते हुए कहा कि 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। मंत्री ने कहा कि एक दशक पहले भारत आठवीं-नौंवी अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता था, लेकिन मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के चलते यह संभव हो सका है। उन्होंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा से देश का हर गांव, हर जिला और प्रदेश विकसित होने की ओर बढ़ रहा है। Union Minister Manohar Lal

  • सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में किया विजेता खिलाड़ियों का सम्मान, कोरोना को लेकर भी जताई चिंता

Union Minister Manohar Lal : सांसद खेल प्रतियोगिता में दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं

रविवार देर सायं केंद्रीय मंत्री कर्ण स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने सांसद खेल प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर महिला कबड्डी फाइनल में करनाल की मोर माजरा गुरुकुल टीम ने पानीपत की टीम को हराकर जीत दर्ज की। मंत्री ने विजेता टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को 51-51 हजार रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की। द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही टीमों को क्रमशः 31-31 हजार और 21-21 हजार रुपये दिए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम और जिम्नास्टिक प्रदर्शन देने वाले बच्चों को भी नकद राशि से सम्मानित किया गया।

कोरोना के मामलों पर चिंता, विभाग अलर्ट

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने चिंता जताई। उन्होंने बताया कि हरियाणा में अब तक 8 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नीति आयोग की बैठक में भी इस विषय को गंभीरता से उठाया गया है।

जांगड़ा के बयान पर दी प्रतिक्रिया

सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पार्टी का नहीं, बल्कि उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है। उन्होंने स्वयं स्पष्टीकरण देकर खेद भी प्रकट किया है।

देश विरोधी बयानबाजी पर कड़ी टिप्पणी

एक प्रोफेसर के देशविरोधी बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें ऐसी गतिविधियों से बचना चाहिए, जो देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाएं। सभी को देश के साथ खड़े होकर उसका समर्थन करना चाहिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व सांसद संजय भाटिया, असंध के विधायक योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रवीन लाठर, पानीपत के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, सांसद प्रतिनिधि कविन्दर राणा, जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल, भाजपा नेता बृज गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष नवीन बतरा, पार्षद संकल्प भंडारी, राजेश अगी, जोगिंदर शर्मा, अमृत लाल जोशी, भाजपा कार्यकर्ता तेजेंद्र सिंह तेजी, दीपक धवन, मानव, मदन गुज्जर, ईलम सिंह तथा जिला प्रशासन की ओर से डीसी उत्तम सिंह, एसपी गंगा राम पूनिया, एसडीएम अनुभव मेहता,जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश, खेल विभाग के उप-निदेशक राकेश पांडे तथा खेल विभाग के अधिकारी सविता करनाल व मोहिंद्र पानीपत मौजूद रहे।

प्रतिबंधित दवाइयों पर पुलिस का एक्शन, एक घर से भारी मात्रा में टेपेंटाडोल गोलियां व प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद, बिना वैध लाइसेंस व चिकित्सीय परामर्श के रखना गैरकानूनी