India News (इंडिया न्यूज), Agriculture Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि भारत के निर्णय अमेरिका जैसे किसी अन्य देश के प्रभाव में नहीं होते, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री सहित पूरी सरकार सक्षम तरीके से निर्णय लेती है। मंत्री राणा ने यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में दिया। Agriculture Minister Shyam Singh Rana
Agriculture Minister Shyam Singh Rana : किसी न किसी तीसरे देश को मध्यस्थता के लिए आगे आना पड़ता
कृषि मंत्री राणा रादौर नगरपालिका में पार्षदों और अधिकारियों के साथ शहर के विकास कार्यों को लेकर हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बैठक में शहर के सर्वांगीण विकास पर गंभीर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कभी-कभी जब दो देशों के बीच विवाद होता है, तो किसी न किसी तीसरे देश को मध्यस्थता के लिए आगे आना पड़ता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि भारत किसी के दबाव में फैसले लेता है।
यह मामला कोर्ट में विचाराधीन
पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड को लेकर हरियाणा के हिस्से का पानी रोके जाने के सवाल पर राणा ने कहा, यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट जो भी फैसला देगा, वह हमें स्वीकार होगा। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ है और इसे जड़ से खत्म करने की दिशा में सरकार लगातार कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वहीं मंत्री राणा ने जानकारी दी कि इस बार मौसम गेहूं की फसल के लिए अनुकूल रहा, जिससे अच्छी पैदावार हुई है। किसानों को इस बार लाभकारी उत्पादन मिला है। Agriculture Minister Shyam Singh Rana