India News (इंडिया न्यूज), Sunaina Chautala : इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने जजपा और इनेलो के एक होने के सवाल पर कहा कि परिवार के एकजुट होने को लेकर जजपा के ही कुछ एजेंट लोग झूठा प्रचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि इनेलो और जजपा के दो अलग किनारे है, जो कभी एक नहीं हो सकते। जजपा पार्टी ने कार्यकर्ताओ को भर्मित करने का काम किया।
Sunaina Chautala : एयर पोर्ट का उद्घाटन 7 बार पहले ही हो चुका
जजपा के बीजेपी में जाने से कार्यकर्ता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं। कार्यकर्ता अभय चौटाला को मुख्यमंत्री देखना चाहते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आये थे असल में एयर पोर्ट का उद्घाटन 7 बार पहले ही हो चुका था। सुनैना चौटाला किसी निजी कार्यक्रम में जींद पहुंची थी, जहाँ मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और बीजेपी को लेकर भी बयान दिया। Sunaina Chautala
बीजेपी की मानसिकता लोगों को आपस मे जातिवादी पर लड़ाने की
उन्होंने कहा मोदी जी ने मुस्लिम कोम को लेकर जो बयान दिया उससे साफ जाहिर होता है कि बीजेपी की मानसिकता लोगों को आपस मे जातिवादी पर लड़ाने की है। मोदी जी को सभी जाती और धर्मों के लोगो को एक सम्मान देखना चाहिए। मुस्लिम कोम का हक आज किसने छिना सबको पता है। रोबर्ट वाड्रा को ईडी के ऑफिस मे बुलाने को लेकर कहा बीजेपी और कांग्रेस पार्टी आपस मे फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं। अगर सही से कार्रवाई हो तो बड़े मगरमछ भी सामने निकलकर आएंगे। Sunaina Chautala
वक्फ या मंदिर…किसकी जमीन पर बना है ऐतिहासिक ताजमहल? ये सच्चाई नहीं जानते होंगे आप!