India News (इंडिया न्यूज), INLD Protested : हरियाणा में बिजली दरों की बढ़ोतरी पर इनेलो पार्टी ने आज प्रदर्शन किया। मंगलवार को सुबह 10 बजे इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में सेक्टर-6 स्थित जाट भवन पंचकूला में पार्टी कार्यकर्ता जुटे और प्रदर्शन किया। भारी बारिश और खराब मौसम के बावजूद बिजली दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में शक्ति भवन, पंचकूला का महा-घेराव किया और प्रदेश सरकार को साफ़ शब्दों में चेताया कि इनेलो किसी भी हालात में प्रदेश के हकों के साथ कुठाराघात नहीं होने देगी। INLD Protested

INLD Protested : जनता चार गुना महंगी बिजली दरों के रूप में चुका रही

भाजपा की तानाशाही और कांग्रेस की चुप्पी की कीमत आज हरियाणा की जनता चार गुना महंगी बिजली दरों के रूप में चुका रही है। इनेलो के हजारों कार्यकर्ताओं ने आज यह साफ कर दिया कि हम न सिर्फ़ अपने हकों के लिए सड़क पर उतरना जानते हैं बल्कि जरूरत पड़ी तो सत्ता को झुकाना भी जानते हैं। प्रदर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिजली के दर बढ़ने से आम जनता पर असर पड़ा है और परेशान हो रहे है।

अभय चौटाला ने कहा कि मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी

अनिल विज ने कहा कि बिजली के रेटों में मामूली बढ़ोतरी की गई है। इस पर अभय चौटाला ने कहा कि मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि इनेलो ने फैसला लिया कि हरियाणा सरकार इन रेटों को वापिस ले और आम आदमी का राहत दे। साथ में चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लड़ाई कांग्रेस का लड़नी चाहिए थी, लेकिन वह भाजपा के साथ दे रही है। INLD Protested

मंत्री विज ने इशारों-इशारों में चीन और पाक के संबंधों पर ली चुटकी, बोले-हिंदुस्तान के घोड़े और पाक के गधे हमेशा से ही मशहूर, चीन-पाक की दोस्ती भी गधों के कारण हुई