India News (इंडिया न्यूज), Inner Wheel Midtown : इन्नर व्हील मिडटाउन सदैव ही सेवा कार्यों में पानीपत में अग्रणी संस्थाओं में रहा है और हर प्रेसिडेंट ने अपने कार्यकाल में अपने स्तर पर बेहतर देने का प्रयास किया हैं पर इस में कोई दो राय नहीं की इस साल अनु कालड़ा के मार्गदर्शन में क्लब ने जिन बुलदियों को छुआ है वो वाकई ही सब के लिए प्रेरणादायक है।

कंचन सागर के लगाए एक नन्हे पौधे ने आज एक वट वृक्ष का रूप ले लिया है। प्रधान अनु कालड़ा ने अपने जज्बे, मेहनत मार्गदर्शन व टीम के सहयोग से 210 प्रोजेक्ट्स करने में सफलता पाई जिनमें से लगभग सभी प्रोजेक्ट्स न केवल बड़े स्तर के थे बल्कि कई तो अपनी तरह के पहली बार किये गये थे। Inner Wheel Midtown

Inner Wheel Midtown : 10 प्रोजेक्ट्स एसोसिएशन स्तर पर चयनित हुए

इसी वजह से 3 प्रोजेक्ट्स अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए और 10 प्रोजेक्ट्स एसोसिएशन स्तर पर चयनित हुए। क्लब को आज मोहाली स्थित विंधम पैलेस में आयोजित जोन 308 के 40वें भव्य कार्यक्रम मणिका में 13 से ज्यादा केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ क्लब के साथ मेगा स्टार क्लब भी चुना गया। इस जोन में हरियाणा पंजाब उत्तराखंड हिमाचल के 80 के करीब इन्नर व्हील क्लब हैं। क्लब की प्रधान डॉ अनु कालड़ा, सचिव डॉ स्वाति गोयल व सह सम्पादिका डॉ दीप्ति जैन ने क्लब की तरफ से इस कार्यक्रम में शिरकत की और 13 केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ क्लब की ट्रॉफी पाई। Inner Wheel Midtown

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा हमेशा उनके काम की मिसाल देती रही

इन्नर व्हील मिडटाउन ने डिस्ट्रिक्ट जोन 308 द्वारा निर्देशित गाइडलाइन्स व सेवाओं की रूप रेखा के अनुसार ही सभी प्रोजेक्ट्स न केवल बड़े सुंदर ढंग सम्पन्न हुए बल्कि हर फील्ड में प्रोजेक्ट्स किये गये, जिसकी वजह से अनु के मार्गदर्शन व कार्यशैली की प्रशंसा डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी सभी ने की और डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा हमेशा उनके काम की मिसाल देती रही।

जिन कैटेगरी में इन्नर व्हील मिडटाउन क्लब को पुरस्कृत किया गया

  • 1 – सामूहिक विवाह में उत्कृष्ट सेवाएं
  • 2 – प्रगति की ओर(सामाजिक उत्थान)
  • 3 – वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित सेवा
  • 4 – मेगा कम्युनिटी ब्रांडिंग
  • 5 – मुस्कान लाना – मिशन मुस्कान
  • 6- हैप्पी स्कूल( स्लम स्कूल सेवा)
  • 7- प्लेटिनम आईएसओ
  • 8 – प्लेटिनम संपादक
  • 9 – प्लेटिनम कोषाध्यक्ष
  • 10 – प्लेटिनम सचिव
  • 11 – प्लेटिनम उपाध्यक्ष
  • 12 – प्लेटिनम अध्यक्ष
  • 13 – मेगा स्टार क्लब

इस पूरे कार्यकाल को लाजवाब बताया

डा. अनु कालड़ा ने आज अपनी और क्लब की सफलता के लिए अपनी पूरी टीम और खासकर कंचन सागर, सीमा बब्बर, रितिका, मुक्ता नागपाल, स्वाति गोयल व दीप्ति जैन के इलावा शहर के प्रशासनिक अधिकारियों, सहयोग करने वाली स्थानीय समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व विशेषकर मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया। सचिव स्वाति गोयल ने इस पूरे कार्यकाल को लाजवाब बताया और कहा कि यह साल आने वाले कई सालों के लिए एक उदाहरण के रूप में याद किया जाएगा। Inner Wheel Midtown

चार्टर प्रधान कंचन सागर ने डॉ अनु और उनकी टीम को उनका सपना साकार करने पर बधाई दी

वहीं सह सम्पादिका डॉ दीप्ति ने कहा कि हर फील्ड में सेवा के नए आयाम स्थापित करना वाकई गर्व का विषय है और अपने कार्यकाल के अंतिम दिन तक भी बिना रुके सेवा देते रहने के जज्बे ने क्लब को आज इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। चार्टर प्रधान कंचन सागर ने डॉ अनु और उनकी टीम को उनका सपना साकार करने पर बधाई दी और आशा जताई कि डॉ अनु जैसी कर्मठ कार्यकर्ता जल्दी ही इन्नर व्हील की डिस्ट्रिक्ट कार्यकारिणी को भी सुशोभित करेगा।

डॉ अनु और उनकी टीम देर शाम मोहाली से पानीपत पहुंची और उन्होंने शीघ्र ही सभी साथ देने वाले अधिकारियों, टीम के साथियों, सामाजिक संस्थाओं व मीडिया बंधुओं के आभार के लिए थैंक्स गिविंग कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा भी की। Inner Wheel Midtown

हरियाणा सरकार पर भड़की सांसद सैलजा, बोलीं -पहले भर्ती निकालो, नौकरी दो, फिर भर्ती कर दो रद्द यही खेल खेल रही है भाजपा सरकार