India News (इंडिया न्यूज), ‘Insult’ Of The Statue Of Shaheed Bhagat Singh : फतेहाबाद जिले के टोहाना उपमंडल के गांव समैन में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अपमान किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज़ कर मामले की जाँच की जा रही है। बता दें कि एक शरारती तत्व द्वारा शराब के नशे में शहीद ए आजम चौक पर लगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को खंडित किया गया। युवक की इस हरकत के बाद से ग्रामीणों में काफी रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर लेकर सदर पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। ‘Insult’ Of The Statue Of Shaheed Bhagat Singh

‘Insult’ Of The Statue Of Shaheed Bhagat Singh : पमान करने वाले दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए

गांव समैन निवासी ग्रामीण सुभाष गिल ने बताया देर रात्रि के समय करीब दस बजे विजय शराब के नशे में शहीद-ए-आजम की प्रतिमा पर पत्थर फेंक रहा था, जिसे रोकने का भी प्रयास किया गया, लेकिन उसने झगड़ा शुरू कर दिया।

वहीं छात्र नेता संदीप समैन ने बताया कि ग्रामीण कुलदीप ने उसको रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने कहा मूर्ति को तोड़कर ही दम लेगा, तुम उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। आरोपी ने ईंट मारकर मूर्ति के चेहरे को नुकसान पहुंचाया है, जिन शहीदों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस  ले रहे हैं ये उनका अपमान है। इस प्रकार शहीदों का अपमान करने वाले दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ‘Insult’ Of The Statue Of Shaheed Bhagat Singh

पानीपत में नाली में पड़ा मिला 5 माह की बच्ची का भ्रूण, भ्रूण को नोच रहे थे कुत्ते, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज