India News (इंडिया न्यूज), Inter-state Vehicle Theft Gang Busted : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पानीपत की 2 व दिल्ली की 18 वारदातों का खुलासा हुआ है।

उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह ने रविवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रैसवार्ता के दौरान बताया कि एवीटी सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोहताश व उनकी टीम ने गत सोमवार को सोनीपत में कामी चौक के पास से आरोपी आसीम निवासी किठौर मेरठ यूपी को काबू किया था।

इनेलो ने राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर नए सिरे से पार्टी संगठन का किया गठन, हरियाणा में तीन जोन बनाकर सौंपी जिम्मेदारियां

Inter-state Vehicle Theft Gang Busted : फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी सोनीपत के ठरू गांव निवासी अजय, खुबडु गांव निवासी सुदीप धनखड़, सोनीपत निवासी गौरव, यूपी के मेरठ के जिशोर गांव निवासी माजिद व ककौल गांव निवासी रिजवान के साथ मिलकर बीती 5 फरवरी की रात मॉडल टाउन में घर के बाहर से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। गिरोह में शामिल फरार आरोपी अजय दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी की उक्त वारदात बारे माडल टाउन में करण तलुजा निवासी माडल टाउन की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। Inter-state Vehicle Theft Gang Busted

Inter-state Vehicle Theft Gang Busted :  5 दिन के पुलिस रिमांड पर

डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी को माननीय न्यायालय से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की तो रिमांड के दौरान आरोपी ने अपने उक्त साथी आरोपियों के साथ मिलकर पानीपत में देशवाल चौक के पास से अन्य एक हुंडई वेन्यू गाड़ी व दिल्ली में अलग अलग स्थान से 18 गाड़ी चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी पानीपत से हुंडई वेन्यू गाड़ी चोरी ले जा रहे थे तब बिंझौल गांव के पास गाड़ी का तेल खत्म होने पर आरोपी वेन्यू गाड़ी को वही लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी बरामद की जा चुकी है। वैन्य गाड़ी चोरी की वारदात बारे थाना माडल टाउन में अभियोग दर्ज है।

गिरोह का एक आरोपी पहले देसी पिस्तौल व चोरी की दो गाड़ियों सहित पकड़ा जा चुका

गिरोह में शामिल आरोपी गौरव को बीती 18 फरवरी को एवीटी सेल पुलिस टीम ने रिफाइनरी के पास अवैध एक लोडेड देसी पिस्तौल व दिल्ली से चोरी की बलेनो कार सहित गिरफतार किया था। रिमांड के दौरान आरोपी से दिल्ली से चोरी की एक अन्य बरेजा गाड़ी बरामद हुई थी। चोरी की दो गाड़ी व देसी पिस्तौल व जिंदा रौद बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने के बाद आरोपी गोरव को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। Inter-state Vehicle Theft Gang Busted

मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा – किसानों को फसल उठान में नहीं आएगी किसी भी तरह की दिक्कत, मात्र ‘इतने’ घंटों के भीतर खातों में आ जाएगी पेमेंट

दिल्ली पुलिस के सिपाही अजय के साथ गिरोह बनाया

पूछताछ में आरोपी आसीम से खुलासा हुआ उसको वाहन चोरी के मामलों में वर्ष 2024 में दिल्ली पुलिस की एटीएस सेल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया था। सिपाही अजय भी एटीएस सेल टीम में तैनात था। तब अजय ने उससे दोस्ती कर कहा था जेल से बाहर आने के बाद उससे मिल लेना। आरोपी आसीम अक्तूबर 2024 में जेल से जमानत पर बाहर आ गया।

सिपाही अजय शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए आरोपी आसीम से मिला और दोनों ने उक्त साथी आरोपियों के साथ गिरोह बनाकर लग्जरी गाड़ी चोरी करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने बीते 4 माह के दौरान पानीपत व दिल्ली में एकाएक कर लग्जरी गाड़ी चोरी की करने की उक्त 20 वारदातों को अंजाम दिया। Inter-state Vehicle Theft Gang Busted

टैब में सॉफ्टवेयर की मदद से लग्जरी गाड़ी को स्टार्ट कर चोरी कर ले जाते थे

आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह के सभी आरोपी मिलकर रात के समय कार में सवार होकर निकलते थे और सेक्टर व कॉलोनियों में लग्जरी गाड़ी को ढूंढते। आरोपियों को जहां कहीं भी घर के बाहर लग्जरी गाड़ी खड़ी दिखाई देती पहले वहा आसपास की रेकी करते। इसके बाद गाड़ी के ड्राइवर साइड का शिशा पेचकश से तोड़कर टेब में सॉफ्टवेयर की मदद से गाड़ी को स्टार्ट कर चोरी कर ले जाते थे। आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की गाड़ी में ही सवार होकर जाते थे।

Inter-state Vehicle Theft Gang Busted : एक दूसरे से फोन में जंगी एप पर बात करते थे

गाड़ी चोरी कर उसे कॉलोनियों में छुपाकर खड़ी कर देते थे। बाद में यूपी के मेरठ निवासी वसीम लोटी नाम के युवक को बेच देते थे। पानीपत से चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी आरोपी अजय अपने साथ ले गया था। आरोपी अजय को जल्द ही गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद की जाएगी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए एक दूसरे से फोन में जंगी एप पर बात करते थे।

वाहन चोरी के 51 मामले दर्ज

डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी आसीम के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दिल्ली से चोरी की एक करेटा गाड़ी बरामद रविवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी आसीम को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। आरोपी आसीम के खिलाफ दिल्ली व गुरुग्राम में पहले भी वाहन चोरी के 51 मामले दर्ज हैं। फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Inter-state Vehicle Theft Gang Busted

जब तक देश में…चुनौतियाँ मौजूद हैं…तब तक बाबासाहेब का सपना रहेगा अधूरा, कुमारी सैलजा ने बताया ‘क्यों’ नहीं बना पाए बाबासाहेब के ‘सपनों का भारत’ !