India News (इंडिया न्यूज), International Churma Day : अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ नवीन नैन भालसी व हरियाणवी सुपर स्टार बिन्दर दनौदा एक साथ पानीपत आवास पर साथियों के साथ चूरमा बनाकर बताया कि दूसरा अंतरराष्ट्रीय चूरमा दिवस इस वर्ष 65 देशों में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर भारत के अनेक प्रमुख नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं और भारतीय पारंपरिक व्यंजनों की वैश्विक पहचान पर खुशी जताई। International Churma Day

International Churma Day : दिग्गज नेताओं ने दिए बधाई सन्देश

इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय नायब सैनी, इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सागर प्रीत हुड्डा, सीआरपीएफ के डीआईजी कोमल सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री जेपी दलाल, हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष प्रतिनिधि वीरेंद्र बड़खालसा, और चर्चित जननेता गजेन्द्र फोगाट ने इस आयोजन पर बधाई संदेश दिए।

पाँचों उप महाद्वीपों से जुड़े लोग शामिल हुए, जिससे यह आयोजन सचमुच अंतरराष्ट्रीय बन गया

इस दौरान हरियाणा के लोकप्रिय गायक बिंदर दनोदा व डॉ नवीन नैन भालसी ने एक साथ पानीपत आवास पर चूरमा बनाकर सभी साथियों के साथ मिलकर अन्तरराष्ट्रीय चूरमा दिवस मनाया। इसके अतिरिक्त हरियाणवी सुपरस्टार केडी द रॉकस्टार एवं खासा आला चाहर ने। मिलकर साथियों के साथ चूरमा बना कर अन्तरराष्ट्रीय चूरमा दिवस मनाया और प्रसिद्ध पर्वतारोही अनिता कुंडू ने भी इस दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में पाँचों उप महाद्वीपों एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से जुड़े लोग शामिल हुए, जिससे यह आयोजन सचमुच अंतरराष्ट्रीय बन गया। International Churma Day

International Churma Day : चूरमा, जो पारंपरिक रूप से घी, आटा और गुड़ से बनाया जाता

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय चूरमा दिवस के संयोजक एवं काउंसलर रोहित अहलावत ने इंग्लैंड (लंदन) ने ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चूरमा दिवस शुरुआत करके भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने व हमारे आने वालीं पीढ़ी व खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने का बहुत अच्छा प्रयास किया है। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय चूरमा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे पारंपरिक खानपान, खासकर ग्रामीण भारत के विशिष्ट व्यंजनों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना है।”चूरमा, जो पारंपरिक रूप से घी, आटा और गुड़ से बनाया जाता है। International Churma Day

घग्गर नदी को लेकर कुमारी सैलजा ने एक बार फिर सरकार को घेरा, बोलीं – सरकार की लापरवाही ने घग्गर नदी को बना दिया ‘मौत का दरिया’, बढ़ रहे कैंसर रोगी