India News (इंडिया न्यूज), Dakshin Darshan Yatra : आगामी 28 जुलाई से इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिजम कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी। उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के उपक्रम कैटरिंग एण्ड टूरिजम कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन आगामी 28 जुलाई से पठानकोट से चलाई जाएगी। Dakshin Darshan Yatra

Dakshin Darshan Yatra : इसमें तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै सहित दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों को कवर किया जाएगा

उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक रूप से समृद्ध यह यात्रा 12 रात और 13 दिनों के लिए होगी। इसमें तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै आदि सहित दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों को कवर किया जाएगा। यह एक सर्व समावेशी पैकेज है। जिसमें कन्फर्म ट्रेन बर्थ, आरामदायक होटलों में ठहरने, सडक़ परिवहन, सुरक्षा के लिए ऑन-बोर्ड एस्कॉट्र्स आदि शामिल हैं। ट्रेन का पानीपत में एक स्टॉपेज भी है।

आईआरसीटी चण्डीगढ़ के 0172-4645795 और मोबाईल नम्बर 8595930980(अमनदीप) से कर सकते हैं सम्पर्क

उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि यह ट्रेन पठानकोट, जालंधर सिटी, लुधियाना, चण्डीगढ़, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, करनाल व पानीपत जक्शन सहित सोनीपत, हजरत निजामुदीन, मथूरा, आगरा, ग्वालियर इत्यादि स्टेशनों से होती हुई अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी। इस दक्षिण दर्शन यात्रा में जाने के इच्छुक श्रद्धालु डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूआईआरसीटीसीटूरिजमडॉटकॉम और आईआरसीटी चण्डीगढ़ के 0172-4645795 और मोबाईल नम्बर 8595930980(अमनदीप) से सम्पर्क कर सकते हैं। Dakshin Darshan Yatra

यह ट्रेन 9 अगस्त को वापसी करेगी

डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि यह ट्रेन 28 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे पठानकोट से रवाना होगी और वाया जालंधर सिटी, लुधियाना, चण्डीगढ़, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, करनाल के रास्ते 29 जुलाई को सांय 7 बजकर 40 मिनट पर पानीपत पहुंचेगी और सांय 7 बजकर 45 मिनट पर यहां से रवाना होगी। यह ट्रेन 9 अगस्त को वापसी करेगी। Dakshin Darshan Yatra

स्वामित्व योजना के तहत नगर परिषद अम्बाला सदर को अब तक ’33 करोड़’ रुपए की आय प्राप्ति, मंत्री विज बोले- इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहे अम्बाला छावनी के निवासी