India News (इंडिया न्यूज), Islamic Jalsa In Nuh : हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय तब्लीगी जमात जलसे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है, बता दें कि यह जलसा 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस जलसे में तब्लीगी जमात के अमीर मौलाना साद साहब शिरकत करेंगे, इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के करीब 10 से 15 लाख मुस्लिम हिस्सा लेंगे। जलसे को लेकर जहां प्रशासन के साथ बैठकों का दौर जारी है, वहीं स्थानीय लोगों के साथ भी बैठक कर सहयोग की अपील की जा रही है। Islamic Jalsa In Nuh
Islamic Jalsa In Nuh : करीब 21 एकड़ भूमि पर पंडाल लगाया
जलसे के लिए करीब 21 एकड़ भूमि पर पंडाल लगाया गया और 100 एकड़ से अधिक जमीन को बैठने के लिए रिजर्व किया गया है। इसके अतिरिक्त यातायात की व्यवस्था के लिए शहर की सभी दिशाओं में 20-20 एकड़ की पार्किंग बनाई गई है।
कार्यक्रम स्थल के आस पास पैदल पथ यात्रा रहेगी यातायात की सभी गतिविधियों को बंद रखा जाएगा। पंडाल के बाहर यातायात को लेकर पुलिस के जवान भी तैनात किए जाएंगे। बाकी अंदर का कार्य जमात से जुड़े वालंटियर ही करेंगे। साथ ही जलसे में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, दमकल, पार्किंग, सुरक्षा से लेकर सभी प्रकार के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। Islamic Jalsa In Nuh
Islamic Jalsa In Nuh : सुरक्षा के इंतजामों में जुटी हुई है पुलिस
लक्ष्मी नारायण एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने आयोजन कमेटी के अलावा उपमंडल स्तर के अधिकारियों से बातचीत कर कार्यों का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। हालांकि पुलिस विभाग ट्रैफिक व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने से लेकर सुरक्षा के इंतजामों में जुटी हुई है। बता दें कि नूंह मुस्लिम बाहुल्य जिला है। यहां अक्सर इस्लामी जलसे होते रहते हैं, लेकिन इस बार होने वाले हजरत मौलाना साद के जलसे को लेकर कुछ खास व्यवस्था की गई है। Islamic Jalsa In Nuh
Islamic Jalsa In Nuh : मांगी जाएगी अमन चैन की दुआ
बताया जा रहा है कि इस इस्लामी जलसे में अंतिम दिन 21 अप्रैल को मुल्क में अमन व शांति तथा तरक्की के लिए भी दुआ की जाएगी। इस्लामी जलसे का मकसद यही है कि इंसान बुराइयों को छोड़कर अच्छाई के रास्ते पर चले और किसी को किसी प्रकार का कोई दुख ना दे। Islamic Jalsa In Nuh