India News (इंडिया न्यूज), Minister Shyam Singh Rana : भारत पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग के दरम्यान नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाक के नापाक इरादों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया, जिस पर देश के हर नागरिक को गर्व महसूस हो रहा है। इसको लेकर देश भर में तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है, जो देश की एकता और अखंडता के साथ सैनिकों के सम्मान को बढ़ा रही है। वहीं हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने पाकिस्तान पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाक मीडिया को ‘झूठिस्तान’ कहा जाना उचित है। Minister Shyam Singh Rana
Minister Shyam Singh Rana : पहले की सरकारें सेना को पूरी छूट नहीं देती थीं
पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की नीति को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है, और इसी समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सभी दलों को आमंत्रित किया गया था। राणा ने यह भी कहा कि पहले की सरकारें सेना को पूरी छूट नहीं देती थीं, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी है और स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर पाकिस्तान गोली चलाएगा, तो हम गोला चलाएंगे”, क्योंकि “भय बिन प्रीत नहीं होती।” Minister Shyam Singh Rana
Minister Shyam Singh Rana : भारत की मीडिया करती है पाक के झूठ का पर्दाफाश
उन्होंने अपना एक बचपन का वाकया साझा करते हुए कहा कि जब वे करनाल में पढ़ाई करते थे, तब भी युद्ध के समय पाक रेडियो ने झूठी खबरें फैलाई थीं। मंत्री राणा ने कहा कि भारत की मीडिया पाक के झूठ का पर्दाफाश करती है और अब कई भारतीय सांसद विदेशों में जाकर पाकिस्तान के झूठ और आतंकवाद के समर्थन को उजागर करेंगे। मंत्री राणा आज रादौर में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। Minister Shyam Singh Rana