India News (इंडिया न्यूज), Minister Krishna Lal Panwar : हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में खण्ड मडलौडा के सरपंचों व ग्राम सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरपंच गांव का जिम्मेदार व्यक्ति है। उसे अपनी शक्तियों का सकारात्मक दिशा में व गांव के विकास में प्रयोग करना चाहिए। राज्य सरकार गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए गांव में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। Minister Krishna Lal Panwar
- प्रदेश में 6200 ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरी बनाने का कार्य किया जा रहा
- हर गांव को पॉलीथिन मुक्त करना हमारी बड़ी जिम्मेदारी : उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
- मडलौडा खंड के सरपंचों की बैठक सम्पन्न
Minister Krishna Lal Panwar : 125 करोड़ की लागत से बनाए जाने है ये भवन
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 6200 ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरी बनाने का कार्य किया जा रहा है। हर गांव में पंचायत भवन भी बनाये जा रहे हैं। सरकार इस कार्य को प्राथमिकता से कर रही है। 125 करोड़ की लागत से ये भवन बनाए जाने है। इनमें 21 लाख रुपये भवन निर्माण पर व 4 लाख रुपये फर्नीचर पर खर्च होंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में 541 गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। जिन गांवों में महिला सांस्कृतिक केन्द्र अभी तक नहीं बने है उनके निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
सुधारीकरण को लेकर सरपंचों को निष्ठा से कार्य करना होगा
इनडोर जिम गांव में खोले जा रहे है। एक जिम की लागत 10 लाख रुपये है। इसका उद्देश्य गांव में खेल का वातावरण तैयार करना है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव के शमशान घाट की चार दिवारी करवाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के 2200 तालाबों का जीर्णोद्धार करने का भी सरकार कार्य कर रही है। इसको लेकर कार्य को गति प्रदान की जा रही है। इन तालाबों को शीघ्र बनाया जाएगा। इनके सुधारीकरण को लेकर सरपंचों को निष्ठा से कार्य करना होगा।
Minister Krishna Lal Panwar : हर गांव को पॉलीथिन मुक्त करना हमारी प्राथमिकता
उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि हर गांव को पॉलीथिन मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। इसमें जो ग्राम सचिव सरपंचों का सहयोग नहीं करेंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गांवों के टॉयलेट अच्छे हो तभी एक गांव आदर्श गांव की श्रेणी में आता है। गांव के एसडब्ल्यूएम के शेड की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। पानीपत को डार्क जॉन से बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जो ग्राम सचिव समय पर गांव नहीं पहुंचते व ठीक तरह से निगरानी नहीं बरतते उन पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है। Minister Krishna Lal Panwar
Minister Krishna Lal Panwar : कोताही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी
गांव में जो ट्यूबवेल ऑपरेटर है उन्हें 8 घंटे की ड्यूटी प्रतिदिन देनी होती है, उनकी कोताही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे पौधों में पानी डालने के अलावा अन्य कार्य भी सरपंच उनसे ले सकते हैं।
जिला पंचायत विकास अधिकारी ने बताया कि हर पंचायत भवन का प्रस्ताव देना होगा ताकि भवन का निर्माण अतिशीघ्रता से किया जा सके। उन्होंने गांव में साफ-सफाई रखने, नालों को साफ रखने, रिकॉर्ड मेंटेन रखने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डॉ. किरण सिंह, डिप्टी सीईओ कंचन लता के अलावा मडलौडा खण्ड के सरपंच और ग्राम सचिव मौजूद रहे। Minister Krishna Lal Panwar