India News (इंडिया न्यूज), ITI Pass Will Get Additional Marks In Agniveer Recruitment : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर भर्ती में आईटीआई पास युवाओं को अतिरिक्त अंको का फायदा मिलेगा। आईटीआई कोर्स करने पर युवाओं को भर्ती के दौरान योग्यता के अनुसार 20 से 40 अतिरिक्त अंक प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि 6 जून से आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ITI Pass Will Get Additional Marks In Agniveer Recruitment

ITI Pass Will Get Additional Marks In Agniveer Recruitment : कोर्स में मेरिट में स्थान हासिल नहीं किया और आईटीआई पास तो उसको अंको का लाभ नहीं मिलेगा

इसके लिए युवा 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाखिले के लिए मेरिट सूची जारी होगी। उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती में आईटीआई कोर्स करने का लाभ केवल मेरिट में आने वाले युवाओं को ही मिलता है। अगर युवा ने कोर्स में मेरिट में स्थान प्राप्त किया है तो उसको चयन में प्राथमिकता मिलेगी। अगर किसी युवा ने कोर्स में मेरिट में स्थान हासिल नहीं किया और आईटीआई पास तो उसको अंको का लाभ नहीं मिलेगा।

आईटीआई कोर्स में मेरिट पाने वाले युवाओं को ही मिलेगी अग्निवीर भर्ती में अतिरिक्त अंकों का लाभ

प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए कक्षा 10वीं के बाद 2 वर्षीय आईटीआई कोर्स करने वाले को 20 अंक, कक्षा 12वीं के बाद 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स करने वाले को 30 अंक, कक्षा 12वीं के बाद 2 वर्षीय आईटीआई कोर्स करने वाले को 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से अग्निवीर योजना में युवाओं को, मेरिट के आधार पर अंको का लाभ दिया जाता है। अगर कोई युवा सेना में जाना चाहता है तो वह आईटीआई कोर्स करके अंकों का लाभ उठा सकता है। ITI Pass Will Get Additional Marks In Agniveer Recruitment

सरकार की चुप्पी ‘खतरनाक’…विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा- संसद को विश्वास में क्यों नहीं लिया जा रहा ?