India News (इंडिया न्यूज),  Jamnagar Jaguar Fighter Jet Crash : गुजरात के जामनगर में बुधवार रात भारतीय वायुसेना (IAF) का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे में हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले पायलट सिद्दार्थ यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट मनोज कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे हुई जब विमान ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से प्रैक्टिस मिशन के लिए उड़ान भरी थी। विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद पायलटों ने उसे आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने की कोशिश की। Jamnagar Jaguar Fighter Jet Crash

सांसद कुमारी सैलजा ने लोकसभा में उठाया सिरसा थेहड का मामला, 35 एकड़ खाली करवाई गई भूमि पर बनाया जाए संग्राहलय या पार्क

Jamnagar Jaguar Fighter Jet Crash : 23 मार्च को ही सिद्दार्थ की सगाई हुई थी

बता दें कि जेट ने गुजरात के जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। इस हादसे में पायलट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई, जबकि साथी मनोज कुमार सिंह को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहीद पायलट सिद्दार्थ यादव रेवाड़ी के रहने वाले थे। उनकी उम्र 28 साल थी। वहीं परिजनों ने बताया कि उनकी 23 मार्च को ही सिद्दार्थ की सगाई हुई थी और वह परिवार का इकलौता बेटा था।

Martyr Pilot Siddharth Yadav

सिद्धार्थ के दादा पैरा मिलिट्री फोर्सेस में थे

सिद्दार्थ 31 मार्च को छुट्टी पूरी कर जामनगर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। सिद्धार्थ के परदादा बंगाल इंजीनियर्स में कार्यरत थे। सिद्धार्थ के दादा पैरा मिलिट्री फोर्सेस में थे। इनके पिता भी एयरफोर्स में रहे। यह चौथी पीढ़ी थी जो सेना में सेवाएं दे रही थी। सिद्धार्थ की 2 नवंबर को शादी तय हुई थी।बताया जा रहा है कि कल सुबह उनका पार्थिव शरीर रेवाड़ी के सेक्टर-18 में पहुंचेगा। Jamnagar Jaguar Fighter Jet Crash

‘जो हिटलर की चाल चलेगा वो कुत्ते की मौत मरेगा’..यह रवैया ठीक नहीं, अंबाला कांग्रेस विधायक नगर निगम कमिश्नर से खफ़ा, जानें क्या है मामला

Jamnagar Jaguar Fighter Jet Crash : हादसे के बाद विमान के कई टुकड़े बिखर गए

उल्लेखनीय है कि क्रैश साइट जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के पास स्थित है। हादसे के बाद विमान के कई टुकड़े बिखर गए और उनमें आग लग गई। क्रैश के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल पायलट की मदद की। उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी। वायुसेना के अनुसार, हादसे में एक पायलट समय रहते इजेक्ट होने में सफल रहा, लेकिन सिद्दार्थ नहीं निकल सका और उसकी जान चली गई। Jamnagar Jaguar Fighter Jet Crash

घायल पायलट मनोज कुमार सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इससे पहले, पिछले महीने हरियाणा के अंबाला में भी एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उस घटना में पायलट ने समय रहते विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाकर खुद को इजेक्ट कर लिया था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई थी।

कर्मफल के दाता शनि महाराज ने धारण किया चांदी का पाया, अब इन 3 राशियों के जीवन में खुलने वाले है सफलता के द्वार, जान लें शुभ मुहरत

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर अनिल विज ने विपक्ष पर ली ‘चुटकी’- बोले – अब सालों साल पीएम नरेंद्र मोदी का ‘सूरज’ चमकेगा और विपक्षियों की तो..!!

बासी मुंह उठते ही चबाकर खा लें इस पौधे का एक पत्ता…कब्ज़, इन्फेक्शन, खांसी समेत 8 रोगो को कच्चा निगल जाता है इसका सेवन

मुस्लिम संगठन कर रहे थे विरोध, तभी इस मौलाना ने कर दी Waqf Bill की तारीफ, मोदी सरकार को भी दी मुबारकबाद, विपक्ष के प्लान पर फिर गया पानी

इस कट्टर मौलाना ने अपने ही लोगों की पीट पर भोंका छुरा, वक्फ संशोधन बिल को लेकर कह दी ऐसी बात, बरेली से लेकर दिल्ली तक छिड़ा विवाद