India News (इंडिया न्यूज), Janta Samadhan Camp : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के मजबूत इरादे प्रदेश में हर वर्ग के नागरिकों में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा किसी ना किसी क्षेत्र में नई नई नई घोषणाएं की जा रही है जिससे लोगों का जीवन खुशहाल बन रहा है व जन कल्याण की भावना लोगों के लिए प्रेरणादायी साबित हो रही है।
Janta Samadhan Camp : ‘अच्छा प्रशासक वही है जो बेस्ट करता है’
उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय में मंगलवार को 62 लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि अच्छा प्रशासक वही है जो बेस्ट करता है। अधिकारियों को अपनी सही कला को विकसित करके अपनी आंतरिक शक्तियों का प्रयोग करके जनता समाधान शिविर के लिए कार्य करना चाहिये। क्योंकि इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी व जनता को इसका लाभ मिलेगा।
- समाधान शिविर में अधिकारी पूर्वाग्रह से दूर होकर करें जन समस्याओं का समाधान: एसपी लोकेंद्र सिंह
- समाधान शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 62 समस्याएं, उपायुक्त ने दिये रफतार में तेजी लाकर कार्य करने के निर्देश
- अधिकारी अपने – अपने कार्यालय के बिजली बिल तत्काल भरें
समाधान को लेकर अपनी रफ्तार में और तेजी लायें
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी जन समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी रफ्तार में और तेजी लायें। टालमटोल के रवैये से दूर होकर कार्य करके समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के निदान को लेकर कार्य करें। टालमटोल का रवैया किसी भी हाल में सहन नहीं किया जायेगा। नागरिकों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये की वे कार्यालय के बिजली बिल को तत्काल करें। इसमें किसी भी प्रकार की देरी ना करें। Janta Samadhan Camp
अपने कार्य को श्रमदान मान कर करें
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारियों को किसी भी तरह के पूर्वाग्रह से दूर होकर जन समस्याओं का समाधान करना है। जिले की जनता प्रशासन द्वारा आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर की कार्यशैली को देख रही है। अधिकारियों को चाहिए की वे अपने कार्य को श्रमदान मान कर करें क्योंकि श्रम दान भी विद्यादान और ज्ञान दान की तरह है उसको ध्यान में रख कर जनता की सेवा करें।
समाधान शिविर में निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय व जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि हमें जनता समाधान शिविर के अस्तित्व को ना केवल जिंदा रखना है बल्कि इसमें कीर्तिमान भी स्थापित करना है। उन्होंने जिन-जिन विभागों से संबंधित समस्याएं समाधान शिविर में पहुंची उनमें रूचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिये।
समस्या को गंभीरता से सुन तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश
समाधान शिविर में शहर के ऑटो संचालक नरेश, पुष्पेंद्र, पंकज, नाफिस, अर्जुन , देव ने उपायुक्त से सिटी थाने के सामने जो कटों में जगह दी गई है उसकी एवज में जो चार्ज किया जा रहा है उसमे कमी लाने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिये। शिविर में बधवा राम कालोनी के बलिंद्र ने उपायुक्त से वोटर कार्ड दिलवाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुन तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। Janta Samadhan Camp
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने की अपील की
शिविर में तोसी वासी जीतगढ ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने की अपील की। तोसी ने बताया कि वो मजदूरी करके अपनी जीविका चलाती है। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिये। जागरूकता समाज की ओर से जनता समाधान शिविर में समाज के लोगों ने 23 मार्च को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में समालखा में एक कार्यक्रम करने की अनुमति मांगी। उपायुक्त ने इस संदर्भ में विचार करने का आश्वासन दिया।
विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण, निगम संयुक्त आयुक्त डॉ.संजय, नगराधीश टीनू पोसवाल, एमडी शुगर मिल मनदीप, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, डीटीओ हजारा सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. मनीष, पीडब्ल्युडी के कार्यकारी अभियंता सावित पानू, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता करण बहल, बागवानी अधिकारी शार्दूल शंकर, मत्स्य अधिकारी मनमोहन, एडीओ डॉ.नेहा, ईएसआई डॉ. ज्योत्सना, प्रशिक्षक सुषमा, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, जोगिन्द्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। Janta Samadhan Camp