Jash Murder Case में बड़ा खुलासा, DNA Report से खुला राज
इंडिया न्यूज, करनाल : जश हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। हत्याकांड के बाद डीएनए रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें पता चला है कि जश की चाची ने ही उसका मर्डर किया था। डीएनए रिपोर्ट के लिए पुलिस ने बेड, चादर, बैग पर मिले खून को जांच के लिए भेजा था। यह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Jash Murder Case में बड़ा खुलासा, DNA Report से खुला राज
जिससे पता चला है कि जश की हत्या उसकी चाची ने ही की है। बेड पर मिले खून के निशान, बेड में फंसे बालों को डीएनए रिपोर्ट के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं जश की चाची को 5 दिन के रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया। जश की ताई और दादी पर भी सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है। इसलिए उन्हें भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Read More : आखिर क्यों की बेरहम चाची ने 5 वर्षीय मासूम जश की हत्या ?
परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग
जश की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया है कि उसकी हत्या में चाची का हाथ है, लेकिन उसके बावजूद भी परिवार को पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। जश के परिवार वाले सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जश की हत्या उसकी चाची ने की थी। पहले चाची ने उसकी हत्या की और फिर मौका देखकर शव को बैग में रखकर पड़ोस की छत पर फेंक दिया। पुलिस जांच के अनुसार जश 5 अप्रैल को अपने दादा से 5 रुपए लेकर चाची अंजलि के पास गया था। जहां उसकी चाची ने चार्जर की तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube