- प्रेम संबंध के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की रची साजिश
- झज्जर के लघु सचिवालय में प्रेस वार्ता कर एसीपी अनिल कुमार ने मामले का किया खुलासा
India News (इंडिया न्यूज़), Jhajjar Muder Case : हरियाणा के झज्जर जिले के गांव महराणा में गत 2 मार्च 2025 को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने उसी मामले की जाँच आगे बढ़ाई, जिसमें सामने आया कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि हरियाणा के बेरी में दुजाना थाने के अंतर्गत आने वाले गांव महराणा में 2 मार्च को झज्जर जिले के गांव महराणा के पास से गुजरने वाली नहर पर 24 वर्षीय मोहित पुत्र संदीप निवासी गांव महराणा का शव मिला था जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी।
Jhajjar Muder Case : गोली मारकर की गई थी हत्या
इसी मामले में शनिवार को झज्जर के लघु सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी अनिल कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च को पुलिस को मोहित निवासी गांव महराणा की गुमशुदगी की शिकायत प्राप्त हुई थी और 3 मार्च को सुबह गांव के पास से गुजरने वाली नहर पर मोहित का शव मिला था जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चाचा वीरेंद्र के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की और पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंच गई।
पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और जब उनसे पूछताछ की गई तो प्रेम संबंध के चलते पति को अपने रास्ते से हटाने वाली साजिश कर्ता मृतक मोहित की पत्नी रितु का नाम सामने आया। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी को गिरफ्तार करके उसे झज्जर कोर्ट में पेश किया और अदालत द्वारा महिला आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों सत्यवान निवासी धर्म खेड़ी हिसार व राज सूर्यवंश निवासी गुजरात को पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। Jhajjar Muder Case
रविवार से लापता था युवक, सोमवार को मिला शव
मोहित रविवार शाम से घर से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दुजाना थाने में दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह महराणा-छोछी मार्ग पर खेतों में उसका शव मिला। मोहित के सीने में गोली लगी हुई थी। वहीं जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर दुजाना थाना प्रभारी अंकित ने अपनी टीम के साथ जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे का कारण और आरोपी का पता नहीं चल पाया। दुजाना थाना प्रभारी अंकित ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गहनता से जांच कर रही है। Jhajjar Muder Case