India News (इंडिया न्यूज), Jhajjar News : हरियाणा के झज्जर जिले के गांव धांधलान के सरपंच कृष्ण कुमार ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सरपंच कृष्ण कुमार सुबह घर से खेत जाने की बात कहकर गए थे, लेकिन खेत में वह सुध हालत में पड़े थे तो राहगीर ने पास पहुंचा तो कृष्ण को तड़पते हुए देखा और मुँह से भी झाग निकल रहे थे, साथ ही कृष्ण के पास एक खली शीशी भी पड़ी मिली। Jhajjar News
Jhajjar News : पुलिस सब पहलुओं पर जांच कर रही
तभी राहगीर ने सरपंच के घर पर सूचना दी। कृष्ण को आनन-फानन में नागरिक अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद रोहतक पीजीआई लेकर गए, लेकिन कृष्ण को बचाया न जा सका और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि कृष्ण ने ऐसा कदम क्यों उठाया ? क्या वाकई ये आत्महत्या है या किसी ने हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिखाने की कोशिश की गई है, पुलिस इन सब पहलुओं पर जांच कर रही है। Jhajjar News
परिजनों ने हत्या या किसी साजिश की आशंका नहीं जताई
हालांकि परिजनों ने हत्या या किसी साजिश की आशंका नहीं जताई है। शव का रविवार शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीँ सरपंच की मौत से गाँव का माहौल बेहद ग़मगीन है। ग्रामीणों का कहना है कि कृष्ण कुमार मिलनसार और सक्रिय सरपंच माने जाते थे, तो ऐसे में उनकी आत्महत्या को लेकर गांव में भी कई सवाल उठ रहे हैं। Jhajjar News