- ग्राउंड फ्लोर पर दूध लेने आई थी महिला घर में घुसे मिले चोर
India News (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : नरवाना स्थित मोरपत्ती में महिला कमरे में घुसी तो चोरों ने आंखों में मिर्ची मार कर घर से सोना व चांदी के जेवरात तथा नगदी को चोरी कर लिया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोरपत्ती नरवाना निवासी रामकला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है। अल सुबह उसकी पुत्रवधू दूध लेने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर गई थी।
Jind Crime News : चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू
जब वह कमरे में घुसी तो मकान में घुसे चोरों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर मार दिया और फरार हो गए। पुत्रवधू द्वारा शोर मचाए जाने पर परिवार के सदस्य ग्राउंड फ्लोर पर कमरे में पहुंचे। जब उन्होंने अपने मकान में रखे सामान को संभाला तो एक सोने का सेट, चार अंगूठी, टिका, कंठी, ढोल, तबीजी, चैन तथा 45 हजार की नगदी गायब थी। घर में अलमारी तथा संदूकों को खंगाला गया था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने रामकला की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Jind Crime News
‘बलम पिचकारी’…पर झूमे युवा, शलमली खोलगड़े के साथ नाचा पानीपत, दानिश अल्फाज ने भी झुमाया