India News (इंडिया न्यूज), Jind Honeytrap Case : सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में आठ लाख रुपये की राशी ऐंठने के मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव कहसून निवासी बलिंद्र व एक महिला के तौर पर हुई है।

उम्र 71 की…जज़्बा 17 का…पूर्व सरपंच ईश्वर रुहल ने 21 मिनट में 5 किमी की दौड़ में नेशनल लेवल पर जीता गोल्ड, पहले भी जीत चुके मेडल्स

Jind Honeytrap Case : मामले को रफा-दफा करने की एवज में आठ लाख रुपये की मांगे

आठ जनवरी 2025 को थाना सदर नरवाना में एक महिला ने गांव कापड़ो निवासी मनीष के खिलाफ  दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। जिसकी तफ्तीश उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित द्वारा की जा रही थी। मुकदमे में आरोपी मनीष की मां ने उप पुलिस अधीक्षक को शिकायत पेश की थी और दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला व उसके परिवार से मामले को रफा-दफा करने की एवज में आठ लाख रुपये की मांगे जाने की बात कही जा रही थी।

बैंक मैनेजर की प्रताड़ना से दुखी दुकानदार ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बातें, जो कर देंगी हैरान 

आठ लाख रुपये के नोटों के सीरियल नंबर नोट करके शिकायतकर्ता को सौंप दिए

एक लाख रुपये आरोपियों ने एडवांस के तौर पर ले लिए थे। डीएसपी नरवाना अमित द्वारा मामले की जांच सीआईए प्रभारी नरवाना को सौंपी गई। सीआईए प्रभारी ने एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। सीआईए टीम ने आठ लाख रुपये के नोटों के सीरियल नंबर नोट करके शिकायतकर्ता को सौंप दिए। आरोपियों ने आठ लाख की रकम लेने के लिए शिकायतकर्ता को उचाना कलां गांव में एक परचून की दुकान पर बुलाया। Jind Honeytrap Case

कुमारी सैलजा ने किया कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा, कार्यकर्ताओं में किया जोश का संचार, कहा – सरकार नहीं बनी तो क्या..काम जरूर होंगे

रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी

जैसे ही आरोपित ने शिकायतकर्ता से आठ लाख रुपये लिए, इशारा मिलते ही आरोपियों को नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ उचाना थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। दोनों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। Jind Honeytrap Case

सिरसा में सांसद कुमारी सैलजा ने सुनी जन समस्याएं, कहा- हर वर्ग परेशान, किसी सूरत में नहीं दबने देंगे लोगों की आवाज

सीएम के आदेश के बाद भी नहीं हुई रिसोर्स पर्सन की बहाली, एक बार फिर शिक्षा मंत्री से मिला हुकटा प्रतिनिधिमंडल..मंत्री बोले-हम किसी को भी बेरोजगार नहीं होने देंगे

Ravindra Jadeja ने लिया संन्यास? भावुक होकर लगा लिया Kohli कोण गले, सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा- ‘थैंक यू’