India News (इंडिया न्यूज़), Jind Mother Killed Her Child : जींद जिला के गांव छात्तर निवासी अमित के डेढ़ वर्षीय बेटे की हत्या मात्र इसलिए कर दी गई कि वह अपनी मां के ताऊ के साथ अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था। मां के इशारे पर ताऊ ने यश का अपहरण किया था। इसके बाद मासूम को जिंदा नहर में फैंक दिया और उसकी मौत हो गई।

हनुमान जन्मोत्सव पर ‘धर्म कुंभ’ के रूप में निकाली जाएगी पानीपत के ‘राजा’ की सवारी, जानें प्रदेश के पहले स्वयंभू हनुमान मंदिर का इतिहास 

Jind Mother Killed Her Child : आरोपित मां तथा आरोपित ताऊ को अदालत में पेश किया

नाटक ऐसा किया कि दोनों ने अपने ऊपर किसी को शक ही नहीं होने दिया। उचाना थाना पुलिस ने मृतक मासूम की आरोपित मां तथा आरोपित ताऊ को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित ताऊ को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है जबकि आरोपित मां को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

  • जींद में मां के इशारे पर ताऊ ने मासूम का अपहरण कर जिंदा फैंका था नहर में
  • दोनों ने मासूम को ठिकाने लगाने की बनाई थी योजना
  • आरोपित ताऊ को पुलिस ने लिया तीन दिन के रिमांड पर जबकि आरोपित मां को भेजा न्यायिक हिरासत में जेल

Jind Mother Killed Her Child : आरोपित का ग्रामीणों में पीछा भी किया लेकिन वह गांव थुआ की तरफ फरार हो गया

गांव छात्तर निवासी अमित के डेढ़ वर्षीय बेटे यश का गत 13 मार्च को गली में खेलते समय बाइक सवार व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था। आरोपित का ग्रामीणों में पीछा भी किया लेकिन वह गांव थुआ की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने मासूम के पिता अमित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ  अपहरण का मामला दर्ज किया था। 14 मार्च शाम को गांव बडनपुर के निकट सिरसा ब्रांच नहर से मासूम का शव बरामद हो गया। पुलिस जांच में मृतक मासूम के ताऊ सोनू का नाम सामने आया।

Jind Mother Killed Her Child : बालक अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था

पुलिस ने जब सख्ती से सोनू से पूछताछ की तो उसने मासूम का अपहरण कर जिंदा नहर में फैंकने की बात को स्वीकार कर लिया। आरोपित ने बताया कि उसके मृतक मासूम की मां से अवैध संबंध थे। बालक अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था। जिसके चलते मासूम की मां के साथ मिल कर ठिकाने लगाने योजना बनाई। फिर 13 मार्च को वारदात को अंजाम भी दे दिया। आरोपित सोनू गांव के ही जानकारी का कुछ समय के लिए बाइक मांग कर लाया था। मासूम को उसकी मां ने गली में खेलने के लिए भेज दिया।

प्रदेश की ‘शिक्षा व्यवस्था’ पर कुमारी सैलजा ने साधा निशाना, कहा- शिक्षा का ढांचा बुरी तरह से चरमराया, शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूल

उसकी मंशा पर किसी को संदेह भी नहीं हुआ

इसके बाद सोनू मासूम को बाइक पर बैठा कर अपने साथ ले गया। मासूम को बाइक पर साथ ले जाते हुए कुछ ग्रामीणों ने भी सोनू को देखा था। आरोपित मासूम को नहर में फैंक कर घर लौट आया और बाइक भी उसके मालिक को दे आया। फिर मासूम के अपहरण की सूचना देने अपने भाई के साथ थाने में भी पहुंचा था। मासूम को तलाशने के लिए परिजनों के साथ भी उसे तलाश्त रहा और उसकी मंशा पर किसी को संदेह भी नहीं हुआ। Jind Mother Killed Her Child

दोनों ने मिल कर बालक को ठिकाने लगाने की योजना बनाई

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मासूम बेटे की हत्या का षडय़ंत्र रचने वाली मां के अपने जेठ सोनू से काफी समय से अवैध संबंध थे। मासूम बालक दोनों के बीच अवैध संबंध में बाधा बन रहा था। जिसके चलते दोनों ने मिल कर बालक को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और फिर योजना के तहत वारदात को अंजाम भी दे दिया। पूरे षडय़ंत्र में शामिल रही मासूम बालक की मां ने भी किसी को अहसास नही होने दिया।

आरोपित मां को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

जबकि उसे बालक के अपहरण तथा उसे नहर में फेंकने पूरी जानकारी थी। आरोपित सोनू ने वारदात के बाद मृतक बालक की मां को बता दिया था। उचाना थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ताऊ को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। जबकि आरोपित मां को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। Jind Mother Killed Her Child

प्रदेश के विकास को लेकर पंचायत मंत्री का दावा, कहा -मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास का जो खाका तैयार किया, उससे प्रदेश निरंतर आगे बढ़ता रहेगा

महिला कांस्टेबल मर्डर केस में आरोपी पति गिरफ्तार, पूरी चौकसी और शातिराना अंदाज में दिया था वारदात को अंज़ाम, फिर भी खुल गई पोल