India News (इंडिया न्यूज), Jind News : नरवाना में दो दिन पहले किराना दुकानदार को गोली मारकर ढाई लाख रुपये की नगदी से भरा बैग छीनने वाले बदमाशों के साथ जींद पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी है और उन्हें नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल आरोपियों के नाम सामने नहीं आए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। Jind News

Jind News : सौरभ गर्ग को गोली मारने के बाद युवक उससे बैग छीन कर वहां से फरार हो गए

गौरतलब है कि शुक्रवार रात को नरवाना के धौला कुआं के सौरभ गर्ग अपनी किराना की दुकान में बैठा हुआ था। धोला कुआं के पास उनकी करीब 100 साल पुरानी सेठ प्रतापमल के नाम से किरयाना की दुकान है। सौरभ गर्ग दुकान को बंद करके घर जाने की तैयारी में था। तभी रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर एक स्कूटी पर दो युवक आए। जिन्होंने सौरभ गर्ग पर फायरिंग की। सौरभ को दो गोली लगी। सौरभ गर्ग को गोली मारने के बाद युवक उससे बैग छीन कर वहां से फरार हो गए। बैग में ढाई लाख रुपये कैश था। Jind News

सीसीटीवी खंगाले, जिससे गोली मारने वाले युवकों की पहचान हो गई

सौरभ गर्ग को एक गोली पेट में और एक गोली जांघ में लगी थी। परिजनों द्वारा उसे हिसार के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी अमित भाटिया, शहर थाना पुलिस और सीआइए टीम मौके पर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बदमाश स्कूटी सवार युवकों की पहचान के लिए घटनास्थल के पास ही ज्वेलर की दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाले। जिससे गोली मारने वाले युवकों की पहचान हो गई।

Jind News : नरवाना नहर के पास आरोपियों की लोकेशन मिली

शहर थाना नरवाना पुलिस ने घायल दुकानदार सौरभ की शिकायत पर चौपड़ा पत्ती निवासी अंकित, लक्ष्य को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

इसके बाद आरोपियों की पहचान कर के उन्हें ट्रेस किया। नरवाना नहर के पास आरोपियों की लोकेशन मिली तो सीआईए पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। सीआईए पुलिस कर्मी बच गए और जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगी। Jind News

राम-राम..मेरे लायक कोई ‘आदेश’ तो नहीं…लुधियाना जाते वक्त सीएम सैनी ने बीच रास्ते कई गांवों में काफिला रुकवाकर ग्रामीणों का जाना हालचाल, सुनी समस्याएं