India News (इंडिया न्यूज), Jind News : हरियाणा के जींद शहर में करीब एक हफ्ता पहले खटकड़ टोल प्लाजा और बीज की दुकान पर फायरिंग करने और फैक्ट्री मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिसकर्मियों द्वारा घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Jind News
- बदमाशों को नागरिक अस्पताल में करवया भर्ती, पुलिस बल तैनात
Jind News : फैक्टरी संचालक से 50 लाख की फिरौती मांगी
गौरतलब है कि गत 27 मई की रात को बाइक सवार दो युवकों ने बरसोला में फैक्टरी संचालक से 50 लाख की फिरौती मांगी और फैक्ट्री के बाहर फायरिंग कर के भाग गए थे। यहां से आरोपी आठ बजे के करीब खटकड़ टोल प्लाजा पर बाइक सवार दो युवक आए। दोनों ने टोपी पहनी थी और मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। यहां तीन हवाई फायर करते हुए बाइक सवार यहां से उचाना की तरफ भाग गए। दोनों नकाबपोश उचाना मंडी में बालाजी बीज भंडार की दुकान के आगे पहुंचे।
पीछे बैठे युवक ने बाइक पर बैठे-बैठे ही दुकान पर फायरिंग कर दी थी
यहां दोनों ने बाइक रोकी और पीछे बैठे युवक ने बाइक पर बैठे-बैठे ही दुकान पर फायरिंग कर दी थी। गोलियां दुकान के शीशे में जाकर लगी। इसके बाद बाइक सवार नीचे उतरा और गन लहराते हुए दुकानदार को धमकी दी। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे। दुकान मालिक सुरेंद्र गर्ग ने बताया कि हमलावरों के चेहरे ढके हुए थे। एसपी कुलदीप सिंह के दिशा-निर्देश पर सीआईए तथा अन्य पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी। मंगलवार दोपहर को सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। Jind News