India News (इंडिया न्यूज), Jind News : हरियाणा की जींद जिले की उचाना तहसील कार्यालय परिसर में वेतन न मिलने से गुस्साए पटवारियों और कर्मचारियों ने सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सांकेतिक धरना दिया। बता  दें कि उक्त तहसील में पटवारियों जनवरी से और क्लर्क स्टाफ को फरवरी से वेतन नहीं मिल रहा है। जानकारी देते हुए टीआरए बलवान सिंह ने बताया कि उपमंडल कार्यालय में एसडीएम का पद काफी लम्बे समय से खाली पड़ा है और डीडीओ को पावर नहीं मिली है। जिस कारण कर्मचारियों को वेतन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Jind News

वैशाख अमावस्या पर यमुना नदी में नहाते हुए तीन दोस्तों की मौत, एक का शव मिला, दो शवों की तलाश जारी

Jind News : इन्ही दिनों तरह-तरह के घरेलू खर्चों का दबाव होता

कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इन्ही दिनों तरह-तरह के घरेलू खर्चों का दबाव होता है और सैलरी न मिलने की वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बच्चों के स्कूल में दाखिला, किताबें और परिवार के लिए अनाज खरीदने सहित तमाम घरेलू खर्चों के लिए वेतन की जरूरत है। उचाना उपमंडल कार्यालय परिसर, अलेवा तहसील और पटवारी एसोसिएशन के सभी कर्मचारी धरने में शामिल हुए। Jind News

किस के इशारे पर बड़े ‘कांड’ को अंजाम देने की फ़िराक में थे तीन युवक, ‘फोटो और लोकेशन’ का कर रहे थे इतंज़ार, इससे पहले ही पुलिस ने अवैध हथियार सहित धर दबोचा

इससे पहले कर्मचारियों और पटवारियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा था

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कर्मचारियों और पटवारियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा था। कमिश्नर को भी इस समस्या से अवगत कराया गया था। कर्मचारियों की मांग है कि डीडीओ को पावर दी जाए, जिससे समय पर वेतन मिल सके। किसी भी अधिकारी से आश्वासन नहीं मिलने पर उचाना उपमंडल, अलेवा तहसील के क्लर्क स्टाफ और एसडीएम ऑफिस स्टाफ ने मिलकर यह सांकेतिक हड़ताल की। कर्मचारियों का कहना है कि इस धरने के माध्यम से वे हरियाणा के मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं। Jind News