India News (इंडिया न्यूज), Liquor Contractor Murder Case : जींद जिले में एक शराब के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने मामले में पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जींद पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की हैं, जो हर जगह छापेमारी कर रही हैं। डीएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Liquor Contractor Murder Case

Liquor Contractor Murder Case : बिंद्र को पेट, सीने पर चार-पांच गोलियां लगी

उल्लेखनीय है कि जींद जिले के गांव खरक रामजी में शुक्रवार देर शाम खरकरामजी निवासी वीरेंद्र शराब के ठेके पर बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। उन्होंने आते ही वीरेंद्र उर्फ बिंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

बिंद्र को पेट, सीने पर चार-पांच गोलियां लगी है। उसको तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी पूजा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने 18 घंटे बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। Liquor Contractor Murder Case

हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, कुमारी सैलजा का आरोप ‘सरकार जिम्मेदारी से भाग रही’, फार्मासिस्टों के 40 प्रतिशत पद खाली, चार साल से नहीं की जा रही नियुक्तियां