- आरोपी ने रंजिश रखते हुए दिया वारदात को अंजाम
India News (इंडिया न्यूज़), JJP leader Ravindra Minna Murder Case : विकास नगर में 21 मार्च की शाम जजपा नेता रविंद्र उर्फ मिन्ना की गोली मारकर हत्या और उसके दो साथियों पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के दौरान रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रणबीर निवासी जागसी हाल विकास नगर के रूप में हुई। आरोपी को सोमवार को माननीय न्यायालय में पेश कर पूछताछ व वारदात में प्रयुक्त रिवाल्वर बरामद करने के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। JJP leader Ravindra Minna Murder Case
JJP leader Ravindra Minna Murder Case : रविंद्र ने साली का घर बसाने के लिए प्रयास किये थे
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई थी। सभी टीमें आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई थी। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम ने रविवार को बाद दोपहर मिले विशेष इनपुट के आधार पर दबिश देकर आरोपी को औद्योगिक सेक्टर 29 में पावर हाउस के नजदीक से गिरफ्तार किया।
इस संबंध में पंचायत भी हुई थी
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वर्ष 2016 में उसके साले रिंकू की शादी रविंद्र उर्फ मिन्ना की साली के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद साले रिंकू की पत्नी के साथ कहासुनी हुई तो पत्नी अपने मायके सहारनपुर यूपी चली गई और वहां पति रिंकू, सास व उसके व उसकी पत्नी के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया। रविंद्र ने साली का घर बसाने के लिए प्रयास किये थे और इस संबंध में पंचायत भी हुई थी। JJP leader Ravindra Minna Murder Case
पंचायत के बहाने 21 मार्च की शाम रविंद्र को राजबीर के पशु बाड़े में बुलाया
इस बात को लेकर वह रविंद्र से रंजिश रखने लगा। आरोपी की अपने गांव निवासी राजबीर उर्फ राजू के साथ दोस्ती थी। राजबीर उर्फ राजू भी विकास नगर में रहता था। आरोपी ने रविंद्र उर्फ मिन्ना के साथ चली आ रही रंजिश बारे दोस्त राजबीर को बताया। राजबीर की रविंद्र उर्फ मिन्ना के साथ भी बोलचाल थी। इस बात का फायदा उठाते हुए आरोपी ने राजबीर के माध्यम से रविंद्र उर्फ मिन्ना को उसकी साली का घर बसाने के लिए पंचायत के बहाने 21 मार्च की शाम राजबीर के पशु बाड़े में बुलाया।
रणबीर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर साथ लेकर गया था
जहां रविंद्र के साथ विनय निवासी जागसी हाल विकास नगर व विनीत निवासी विकास नगर भी आ गए। आरोपी रणबीर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर साथ लेकर गया था। जहां आरोपी ने पहले विनय को गोली मारी। विनीत बीच बचाव करने लगा तो उसे भी एक गोली मार दी। यह देखकर रविंद्र उर्फ मिन्ना वहां से भागने लगा तो आरोपी ने रविंद्र उर्फ मिन्ना को गोली मारी और मौके भाग गया। रविंद्र उर्फ मिन्ना की मौके पर ही मौत हो गई थी। JJP leader Ravindra Minna Murder Case
JJP leader Ravindra Minna Murder Case : जानें क्या है मामला
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में रविन पुत्र दया सिंह निवासी विकास नगर में पुलिस को शिकायत देकर बताया था की 21 मार्च की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने भाई रविंद्र उर्फ मिन्ना दोस्त वंश, विनय उर्फ बिन्ना, विनीत उर्फ कोला, राजबीर उर्फ राजू के साथ विकास नगर स्थित अपने भाई रविंद्र उर्फ मिन्ना के ऑफिस में बैठकर हुक्का पी रहा था। तभी राजबीर उर्फ राजू ने उनसे कहा की यहा बहुत देर हो गई है, अब उनके घर चलो वहा बैठकर हुक्का पीयेंगे। यह बाते सुनकर वह घर पर कपड़े बदलने के लिए चला गया। और भाई रविंद्र व उसके दोस्त राजबीर के घर हुक्का पीने के लिए चले गए।
हवाई फायर करते हुए मौके से भाग गया आरोपी
कुछ देर बाद वह भी हुक्का पीने के लिए राजबीर उर्फ राजू के घर जा रहा था तभी उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह दौड़ते हुए राजबीर उर्फ राजू के घर की और गया। उसने देखा कॉलोनी निवासी रणबीर अपने दोनों हाथो में पिस्टल लेकर मेरे भाई रविंद्र उर्फ मिन्ना को गोली मार रहा था।
आरोपी रणबीर ने रविंद्र उर्फ मिन्ना को एक गोली माथे में व दूसरी गोली कमर में मारी और हवाई फायर करते हुए मौके से भाग गया। उसने पास जाकर देखा विनय उर्फ बिन्ना व विनीत उर्फ कोका को भी गोली लगी हुई थी। वह तीनों को इलाज के लिए जिला के एक निजी अस्पताल में लेकर गया जहां डॉक्टर ने चेक कर उसके भाई रविंद्र मिन्ना को मृत घोषित कर दिया। और विनय व विनीत को इलाज के लिए दाखिल कर लिया। JJP leader Ravindra Minna Murder Case
रणबीर इस बात की रंजिश रखे हुए था
आरोपी रणबीर ने अपने साले रिंकू की शादी मेरे भाई रविंद्र उर्फ मिन्ना की साली के साथ कराई थी। रिंकू का पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था। झगड़े के संबंध में पत्नी ने यूपी में मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। मुकदमें में रणबीर व उसकी पत्नी का भी नाम था। रणबीर इस बात की रंजिश रखे हुए था।
आरोपी रणबीर व राजबीर उर्फ राजू ने आज साजिश के तहत उसके भाई रविंद्र व उसके दोस्तों को राजबीर के घर बुलाकर रविंद्र की गोली मारकर हत्या की है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में रविन की शिकायत पर बीएनएस की धारा 103, 109, 61(2) व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। JJP leader Ravindra Minna Murder Case
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम के साथ सीआईए की चारों टीमें धरपकड़ में जुटी थी
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने वारदात की सूचना मिलते ही स्वयं मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का मुआयना करने के साथ ही पुलिस की पांच टीमें गठित कर आरोपी की धरपकड़ के लिए लगा दी थी। जिसमें थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम के अतिरिक्त सीआईए की चारों टीमें थी।