India News (इंडिया न्यूज), Jyoti Malhotra : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की रहने वाली यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है, जो हिसार की सेंट्रल जेल में बंद है। फिलहाल ज्योति को जमानत को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि ज्योति मल्होत्रा ने एक प्राइवेट वकील किया है, जिसका नाम कुमार मुकेश है। Jyoti Malhotra
Jyoti Malhotra : ज्योति मल्होत्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया
ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। मुकेश ने बताया कि ‘मुझे ज्योति मल्होत्रा ने वकील नियुक्त किया है। उन्होंने कल वकालतनामा साइन किया है। जो मैंने इसे कोर्ट में सबमिट कर दिया है। मैंने कुछ कागजात मांगे हैं, वो कानून के मुताबिक मिल जाएगा। Jyoti Malhotra
Jyoti Malhotra : जल्दी ही ज्योति की जमानत के लिए याचिका दी जाएगी
कुमार मुकेश ने कहा, ”अभी तक सब कुछ सबके सामने है, पुलिस ने एफआईआर कर ज्योति को गिरफ्तार किया और रिमांड पर भेजा गया। ज्योति के मोबाइल, लैपटॉप जब्त किए गए हैं। बैंक स्टेटमेंट भी लिया गया है। इन सब की स्टडी के बाद कुछ बताया जाएगा। अब पुलिस को जांच में क्या मिला है, अब ये तो चार्जशीट के बाद ही पता चलेगा। सारे कागजात की स्टडी करने के बाद जल्दी ही ज्योति की जमानत के लिए याचिका दी जाएगी। Jyoti Malhotra