India News (इंडिया न्यूज), Jyoti Malhotra : पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और भारत की तरफ से उसकी जवाबी कार्रवाई में हुए ओपरेशन सिन्दूर के बाद से ही भारत की केंद्रीय एजेंसी संदिग्ध जासूसों पर नजर बनाए हुए थी, कई देश के अलग-अलग राज्यों से स्थानीय पुलिस ने कई ऐसे युवाओं को गिरफ्तार किया जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। इनमें एक नाम ज्योति मल्होत्रा का शामिल है, जिसे हिसार पुलिस से गिरफ्तार किया था। आज हिसार पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में किया पेश और जिला कोर्ट ने ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। Jyoti Malhotra

Jyoti Malhotra : ज्योति को हिसार की सेंट्रल जेल नंबर 2 के रखा गया

बता दें कि ज्योति को हिसार की सेंट्रल जेल नंबर 2 के रखा गया। जासूसी की आरोपी ज्योति के मामले में अब तक सबसे बड़ा खुलासा हुआ कि ज्योति के फोन व लेपटॉप का फोरेंसिक डेटा रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में मिले 12 टीबी डेटा को  हिसार पुलिस गहराई से खंगालेगी। ज्योति की हर मूवमेंट पर पहले से केंद्रीय एजेंसी की नजर थी। पहली पाकिस्तान विजिट के बाद उसे पाकिस्तान का स्पेशल वीजा मिला था जैसे ही युद्ध स्थिति बनी उसे देश की सुरक्षा को देखते हुए पकड़ा गया।

Jyoti Malhotra : ज्योति का ब्रेनवाश कर उसे मेजर ऐसेट के तौर पर तैयार किया जा रहा था

ज्योति मल्होत्रा 4 पाकिस्तानी जासूसों के सम्पर्क में थी। ज्योति का ब्रेनवाश कर उसे मेजर ऐसेट के तौर पर तैयार किया जा रहा था। ज्योति पाक इंटेलिजेंस की पहचान जानते हुए भी उनसे संपर्क में थी।  पीआईओ ज्योति जैसे सॉफ्ट टारगेट के जरिये अपना नैरेटिव सेट कर रहे थे।  हिसार पुलिस ज्योति के पास आए संदिग्ध मनी ट्रेल को इन्वेस्टिगेट कर रही है। ज्योति द्वारा संवेदनशील जानकारी देने के अब तक नहीं पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। Jyoti Malhotra

पड़ोसी के साथ हुए झगड़े की शिकायत देने थाने पहुंचा पूर्व सैनिक, थाना प्रभारी कक्ष में हुआ ‘कुछ’ ऐसा कि हो गई ‘मौत’ पुलिस के भी फुल गए हाथ-पांव