India News (इंडिया न्यूज), Kaithal Accident: हरियाणा के कैथल जिले में सोमवार रात एक भयानक सदका हादसा हो गया। वहीँ इस सड़क हादसे में 18 साल के युवक अनमोल सिंह की जान चली गई। दरअसल ये युवक सीवन गांव का रहने वाला था और अपने दोस्त की नई स्विफ्ट कार लेकर निकला था। इस दौरान कार बेकाबू होकर हवा में उछली और सड़क किनारे लगी ईंटों के ढ़ेर पर जा पलटी। में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीँ मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
- इस तरह हुआ हादसा
- इस कारण हुआ हादसा
इस तरह हुआ हादसा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हादसे के दौरान युवक अपने दोस्त की कार चला रहा था, वहीँ उसकी खुद की कार उसके दोस्त के पास थी। ऐसे में करीब देर रात 11 बजे जब वो पोलड गांव के पास पहुंचे, तो अनमोल की कार अचानक से अनियंत्रित हो गई। वहां इखट्टा लोगों ने बताया कि, कार हवा में उछलती हुई सड़क किनारे पड़े ईंटों के ढेर पर जा गिरी। ये इतना ज्यादा भयानक था कि ऐसा लग रहा था मानो किसी ने कार को उठाकर उल्टा करके ईंटों के ढेर पर रख दिया हो। वहीँ कार के परखच्चे उड़ गए और अनमोल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अनमोल सिंह की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। जैसे ही हादसे की सूचना उसके घर पहुंची, परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
इस कारण हुआ हादसा
फिलहाल हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार इस दुखद हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। जिस तरह से कार हवा में उछलकर ईंटों के ढेर पर गिरी, उससे साफ है कि वाहन काफी तेज रफ्तार में चल रहा था। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि चालक नशे की हालत में था या फिर किसी अन्य वाहन को टक्कर मारने के प्रयास में उसने नियंत्रण खो दिया।