India News (इंडिया न्यूज), Haryana Traffic Police: हरियाणा में अब ट्रैफिक पुलिस इतनी ज्यादा सख्त हो गई है कि अब नियमों का उल्लंघन करना किसी को भी भारी पड़ सकता है अब चाहे वो कोई अधिकारी ही क्यों न हो। वहीँ कैथल की ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को ढांड तहसीलदार अचिन पर बड़ा एक्शन ले लिया है। दरअसल उनका 500 रुपये का चालान काट दिया गया है। तहसीलदार रेलवे फाटक पर रॉन्ग साइड से गाड़ी निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक लिया। चालान भरने के बाद ही उनकी गाड़ी छोड़ी गई। तहसीलदार अचिन अपनी गाड़ी से रेलवे फाटक के पास पहुंचे और रॉन्ग साइड से निकलने लगे। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत उन्हें रोककर चालान काट दिया।

  • किसी को नहीं बख्शा जाएगा
  • अधिकारीयों को भी करना होगा नियमों का पालन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में एक दूजे का हाथ थाम पति-पत्नी बने सोनू और टप्पू, भागकर मंदिर में रचाई शादी, जेठालाल-भिड़े का चकराया माथा

किसी को नहीं बख्शा जाएगा

नियमों के मुताबिक, चालान ऑनलाइन भरने के बाद ही उनकी गाड़ी छोड़ी गई। अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रॉन्ग साइड से निकलने की कोशिश करते हैं। इससे न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि हादसों का भी खतरा बना रहता है। इसी को देखते हुए सोमवार को ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने वहां कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने कई लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा, जिनमें ढांड तहसीलदार अचिन भी शामिल थे।

ट्रंप ने छोड़ा साथ फिर किसके दम पर यूक्रेन ने 6 दिनों में मार गिराए 10 हजार रूसी सैनिक, हुआ बड़ा खुलासा, सुन पुतिन के उड़ गए होश

अधिकारीयों को भी करना होगा नियमों का पालन

इससे पहले भी कई बार ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का चालान काट चुकी है। ऐसे में हाल ही में ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने सीआईडी डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज के बेटे का 17,000 रुपये का चालान काटा था। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई थी और ट्रैफिक एसएचओ तथा एक सब-इंस्पेक्टर के बीच बहस भी हो गई थी। ट्रैफिक पुलिस की लगातार सख्ती से आम जनता में भी जागरूकता बढ़ रही है। अब न केवल आम नागरिक बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी नियमों का पालन करने को मजबूर हो रहे हैं।

ट्रंप ने छोड़ा साथ फिर किसके दम पर यूक्रेन ने 6 दिनों में मार गिराए 10 हजार रूसी सैनिक, हुआ बड़ा खुलासा, सुन पुतिन के उड़ गए होश