• परिजन मिले कैथल SP से…कार्रवाई का दिया आश्वासन

India News (इंडिया न्यूज), Kaithal youth kidnapped in America : हरियाणा के कैथल जिले के गांव मोहना के एक युवक को एजेंटों और किडनैपरों ने बंधक बना लिया और उनसे मारपीट करके परिवार के पास वीडियो भेजकर 20 हजार डॉलर की मांग की है। एजेंटों से उनको कनपटी पर पिस्तौल तानकर प्रताड़ित करने का वीडियो बनाकर परिजनों को भेज दिया और राशि मांगी है। वीडियो के बाद परिजन कैथल एसपी से मिल युवकों के बचाव व एजेंटों पर कार्रवाई की मांग की है।

Kaithal youth kidnapped in America : ये हमें बहुत पीट रहे हैं..ये लोग हमें मार देंगे

बता दें कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान कैथल के गांव मोहना निवासी युवराज के रूप में हुई है। किडनैपर की ओर से भेजे गए वीडियो में युवराज और दूसरा युवक हाथ जोड़कर परिवार से उन्हें बचा लेने की गुहार लगा रहा है। कह रहा है कि पापा जी इन्होंने हमें किडनैप कर लिया है। ये हमें बहुत पीट रहे हैं। ये लोग हमें मार देंगे। सैफ भी मेरे साथ है। पापा प्लीज पैसे डाल दो।

अपहरणकर्ता 20 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांग रहे

जानकारी मुताबिक़ कैथल जिले के गांव मोहना के कुलदीप नाम के व्यक्ति ने अपने बेटे युवराज को अमेरिका भेजने के लिए कुछ एजेंटों से संपर्क किया था। एजेंटों ने 41 लाख रुपए में डील तय की।  कहा कि पैसे तभी लेंगे जब युवराज अमेरिका पहुंच जाएगा। मगर, एजेंटों ने अलग-अलग बहानों से 14 लाख रुपए पहले ही ले लिए। उसके बेटे मिल डंकी रूट से अमेरिका के लिए रवाना गया दिया गया। शुरूआत में तो बेटे से फोन पर बातचीत होती रही। मगर, कुछ दिन से उसके फोन आने बंद हो गए। Kaithal youth kidnapped in America

Kaithal youth kidnapped in America

एजेंटों ने शुरू में युवराज का पासपोर्ट ले लिया। उन्होंने कहा था कि पैसे तभी लेंगे जब युवराज अमेरिका पहुंच जाएगा, लेकिन एजेंटों ने अलग-अलग बहानों से कुलदीप से 14 लाख रुपए पहले ही ले लिए। बाद में ग्वाटेमाला में उसे बंधक बना लिया। परिजनों के पास वीडियो भेजा अब स्थिति यह है कि युवराज को विदेश में किडनैप कर लिया गया है। अपहरणकर्ता 20 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांग रहे हैं।

एजेंटों से मदद मांगी तो उन्होंने साफ कह दिया कि फिरौती की रकम देनी ही होगी

जब कुलदीप ने एजेंटों से मदद मांगी तो उन्होंने साफ कह दिया कि फिरौती की रकम देनी ही होगी। मामले को लेकर किडनैपरों ने वीडियो भी जारी किया है, जिसमें मोहना निवासी युवक के साथ-साथ पंजाब के एक युवक को बैठाकर उनके परिजनों से डॉलर की मांग की गई है। इसमें युवक परिजनों से गुहार लगा रहे हैं कि उनको बचाया जाए। युवक हाथ जोड़कर बचाव की मांग कर रहे हैं। इस मामले में कुलदीप और गांव के लोग कैथल के पुलिस अधीक्षक से मिले। उन्होंने दोषी एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई और युवराज की सुरक्षित वापसी की मांग की है।

Kaithal youth kidnapped in America

एसपी राजेश कालिया ने आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी

बता दें कि यह पूरा मामला दो एजेंटों की मिलीभगत का लग रहा है, जिन्होंने पहले पैसे ऐंठे और फिर युवक को संकट में डाल दिया। जिन एजेंटों ने युवक को विदेश भेजा था, वे फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनको जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। एसपी राजेश कालिया ने आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी गुरविंदर ने बताया की इनकी पहले भी हमारे पास शिकायत आई  थी और कुछ समय माँगा था ,लेकिन अब दोबारा से उनकी शिकायत SP साहब के पास आई है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी। Kaithal youth kidnapped in America

नूह में किसानों ने एक बार फिर रुकवाया आईएमटी का काम, कहा मांगें पूरी होने तक नहीं चलने देंगे काम, जानें क्या हैं किसानों की मांगें 

फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, मां ने बेटे को जहर देकर मार डाला और फिर खुद फंदे से झूल गई, ‘क्यों’ उठाया ये खौफनाक कदम