India News (इंडिया न्यूज़), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : अंबाला के बलदेव नगर में भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के समर्थन में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा के नेतृत्व में विशाल कार्यक्रम का आयोजन परशुराम राम भवन में किया गया। लोगों के विशाल जनसमूह ने शक्ति रानी शर्मा का फूलमालाओं व बुके देकर भव्य स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, सांसद कार्तिक शर्मा और विधायक शक्ति रानी शर्मा के जयघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा।
Kalka MLA Shakti Rani Sharma : अंबाला मेरा परिवार
हजारों की संख्या में लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन विनय बक्शी की टीम ने किया।भाजपा से रंजीता मेहता अंबाला चुनाव प्रभारी प्रमोद भी मौजूद रहे। विधायक शक्ति रानी शर्मा और शैलजा सचदेवा को शाल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। शक्ति रानी शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अंबाला मेरा परिवार है और हम जो भी कार्य शुरू करते हे वह बलदेव नगर से करते है।
Kalka MLA Shakti Rani Sharma
प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के लिए वोट की अपील की
आज यह कार्य शैलजा सचदेवा के समर्थन में बलदेव नगर से शुरू हुआ है और आप सब के सहयोग से शैलजा सचदेवा की जीत निश्चित है। शक्ति रानी शर्मा ने कहा आपको मेयर के साथ-साथ कालका की विधायक और एक दिल्ली में बैठे सांसद कार्तिकेय शर्मा जो आपकी हर कार्य को करने में सक्षम है और करेंगे वो भी साथ में मिलेंगे। शक्ति रानी शर्मा ने लोगों से भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा के लिए वोट की अपील की।
एक मंच पर एकत्रित होंगे देश भर के Chief Electoral Officers, EC जल्द आयोजित करेगा सम्मेलन