प्रवीण वालिया, करनाल, 3 जुलाई : Kalpana Chawla Medical College : दस साल तक मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र रहने के बाद भी करनाल के आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया नहीं हो पाई। भले ही करनाल को कल्पना चावला के नाम पर मेडिकल कॉलेज मिला लेकिन करनाल का यह कॉलेज रेफर सेंटर से अधिक साबित नहीं हो पाया। जब से हरियाणा बना है, उस समय से ही करनाल के लोग अपने जीवन के लिए रोहतक या चंडीगढ़ की तरफ देखते हैं।Kalpana Chawla Medical College

  • अनिल विज ने अंबाला में किया सुधार, करनाल रहा उपेक्षित

Kalpana Chawla Medical College : सरकारी अस्पताल और मेडिकल कालेज में बेहतर उपकरण

करनाल में कहने को तो सिविल अस्पताल है, मेडिकल कॉलेज हैं। कई प्राइवेट मेडिकल संस्थान हैं। लेकिन गरीब मरीज के पास इलाज के लिए कोई विकल्प नहीं है। प्राइवेट अस्पतालों में खुली लूट है। सरकारी अस्पताल और मेडिकल कालेज में बेहतर उपकरण हैं।

क्वालिफाइड डॉक्टर हैं लेकिन उनकी नीयत गरीब मरीज के इलाज की नहीं है। यहां पर डॉक्टर प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को रेफर कर देते हैं। पिछले दिनों करनाल के  कुछ एक  प्राइवेट अस्पतालों में मरने के बाद भी मरीज को कई घंटों तक वेंटीलेटर पर रखने का मामला सामने आया। Kalpana Chawla Medical College

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कुछ नहीं किया

करनाल में भले ही दो मुख्यमंत्री जीत कर पद तक पहुंचे हो लेकिन उन्होंने करनाल की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कुछ नहीं किया। मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में यदि मरीज सामान्य हुआ तो प्राइवेट में भेज देते हैं। यदि गरीब हुआ तो रोहतक या चंडीगढ़ भेज देते हैं। सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में मोटा वेतन और सुविधाओं के बाद भी डॉक्टर मरीज के प्रति जवाब देह नहीं हैं। जब करनाल में कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाता है तो यहां पर उसको बचाने की जगह उससे मोटे पैसे वसूलने की बात होती है।

करनाल शुरू से ही लावारिस शहर बन कर सुविधाओं के नजरिए से दम तोड़ रहा

थक हार कर उसे दिल्ली रोहतक या चंडीगढ़ जाना पड़ता है। अंबाला में सरकारी अस्पताल का कायाकल्प अनिल विज ने कर दिया। लेकिन करनाल के सरकारी अस्पतालों की तरफ ना तो यहां से विधायक चुने गए दो मुख्य मंत्रियों का ध्यान गया और ना ही यहां के विधायकों का। ना ही यहां से चुने गए सांसदों का। करनाल शुरू से ही लावारिस शहर बन कर सुविधाओं के नजरिए से दम तोड़ रहा है। Kalpana Chawla Medical College

बरामदों पर कब्जा, फुटपाथ पर दुकानें, कानून के सामने ठाठ से खड़ा अतिक्रमण, 30 साल से जमे हैं फड़ी-रेहड़ी वाले, लाखों का किराया जा रहा निजी जेबों में